होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

एसडीएम शहपुरा श्री एश्वर्य वर्मा ने आवदेक की भूमि से कब्जा नहीं छोड़ने पर अनावेदक को भेजा जेल

akvlive.in

Published

डिंडौरी : 09 जनवरी, 2025 | एसडीएम शहपुरा श्री एश्वर्य वर्मा ने आवेदक की भूमि से कब्जा नहीं छोड़ने पर अनावेदक अमल सिंह पिता रामलाल के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए सिविल जेल भेज दिया। एसडीएम शहपुरा श्री वर्मा ने बताया कि ग्राम राखी माल, पटवारी हल्का नंबर-69, राजस्व निरीक्षक-अमेरा में आवेदक भद्दे लाल पिता रामदीन जाति गोंड की भूमि खसरा नम्बर 520/1 रकबा 0.60 हे. भूमि में से 0.20 हे. भूमि में अनावेदक अमल सिंह पिता रामलाल गोंड के द्वारा न्यायालय से बेदखिली आदेश के पश्चात भी भूमि में अवैध कब्जा नहीं छोड़ने पर म.प्र. भू राजस्व संहिता 1959 की धारा 250 ’क’ के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए अनावेदक को सिविल जेल भेजने की कार्यवाही की गई है। उन्होंने कहा कि अवैध अतिक्रमण एवं अवैध कब्जादारों के विरुद्ध इसी प्रकार से सख्ती से कार्यवाही की जायेगी।

 

 

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।