Home / फाइनल के रोमांचक मुकाबले में धबगढ़ की टीम बनी विजेता

फाइनल के रोमांचक मुकाबले में धबगढ़ की टीम बनी विजेता

गोरखपुर | डिंडौरी जिले के करंजिया विसावखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत भुसंडा में चल रहे कबड्डी प्रतियोगिता का गुरुवार की देर रात फाइनल ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

गोरखपुर | डिंडौरी जिले के करंजिया विसावखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत भुसंडा में चल रहे कबड्डी प्रतियोगिता का गुरुवार की देर रात फाइनल मैच का आयोजन कर समापन कर दिया गया ।इस मौके पर फायनल में पहुंचे धबगढ़ और भुसंडा के टीम के बीच शुरु से अंत तक कड़ा मुकाबला बना रहा दोनों टीम के खिलाड़ी विजेता बनने की चाह में एक एक अंक के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिए किंतु धबगढ़ के अनुभवी खिलाड़ियों ने सुपर रेड ,सुपर टैकल सहित सभी क्षेत्रों में उम्दा प्रदर्शन करते हुए विपक्षी टीम भुसंडा पर आखिर जीत हासिल ली।  अनुभवी खिलाड़ियों के समक्ष यहां के खिलाड़ी कमजोर साबित हुए। इसी प्रकार बालिका वर्ग के बीच भी कबड्डी का मैच खेला गया जिसमें भुसंडा की टीम विजेता और उपविजेता बजाग रही।
विजेता और उपविजेता को नगद राशि की गई भेंट :
मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते,जनपद सदस्य मधुबन धुर्वे, भाजपा नेता आशीष कौतू पूर्व सरपंच लखन वाटिया, सरपंच अमरसिंह परस्ते, ने विजेता और उपविजेता टीम को नगद राशि और शील्ड प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इस दौरान
कांग्रेसी नेता असलम खान , लालू धुर्वे, नरेंद्र परस्ते  विशिष्ट अतिथि सम्पत धुर्वे शोभा राम धुर्वे गनपत तेकाम , राजेश परस्ते कमलेश मरावी उधम परस्ते जगदीश धुर्वे हँसपाल मरावी नरेन्द्र परस्ते राधेश्याम धुर्वे सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।

Related Articles