होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

तेज रफ्तार ट्रक ने मवेशियों को रौंदा,ग्रामीणों ने 04 घण्टे तक रखा सड़क जाम 

akvlive.in

Published

डिंडौरी न्यूज़। रविवार की सुबह समनापुर से डिंडौरी के तरफ आ रहे तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक एमपी 20 एचबी 7042 अनियंत्रित होकर दर्जनों मवेशियों को रौंदते हुए सड़क किनारे जा घुसा, वाहन दुर्घटना में 02 मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई वही दर्जनों मूक पशु गंभीर रूप से घायल हो गए।
दुर्घटना की जानकारी लगते ही भारी संख्या में पहुँचे ग्रामीणों ने समनापुर- डिंडौरी मार्ग 04 घण्टे तक जाम रखा, ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले साल भी इसी जगह पर तेज रफ्तार डंफर द्वारा दो दर्जन मवेशियों की रौंदने मौत हो गई थी, जिसका मुआवजा पीड़ित पशु पालकों को अभी तक प्रदान नही करने का आरोप लगा रहे थे, अधिकारियों के काफी समझाइस और मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम खोल दिया। इस दौरान दोनों तरफ से आने जाने वाले लोग घण्टो तक परेशान होते रहे।

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।