होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

सुबह बदली, दोपहर में बारिश, लगातार चल रही सर्द हवाएं…मावठे की बारिश से फसलों को होगा फायदा

akvlive.in

Published

गोरखपुर – डिंडौरी जिले के करंजिया विकासखंड अंतर्गत कस्बा गोरखपुर में विगत दिनों से मौसम में बदलाव देखा जा रहा था, काले बादलों और ठंडी हवाओं के दिशा बदलने से सभी कयास लगाये बैठे थे कि ईश्वर की कृपा से वर्तमान की फसलों में अमृत रुपी आसमानी बारिश की बूंदें गिरें तो गेहूं,चना मसूर की अंकुरित फसलें संभल जाए यघपि जगत के पालनहार ने अन्नदाताओं की फरियाद सुन शनिवार की दोपहर आधे घंटे की मध्यम गति से बारिश कर उनके मन की मुराद पूरी कर दी । बताया गया कि कस्बा के आसमान में शनिवार को सुबह आसमान पर बादल छाए थें धूप भी देर तक नहीं निकली, दोपहर तक मौसम ऐसा ही चलता रहा लगभग दिन में दो बजे के आसपास अचानक मौसम बदला और हल्की बूंदाबांदी से शुरुआत के तत्काल बाद मध्यम गति की बारिश ने जोर पकड़ लिया और करीब आधे घंटे तक पानी गिरता रहा। हालांकि बारिश से तापमान में बहुत ज्यादा गिरावट महसूस नहीं किया गया लेकिन सर्द हवा के चलने से ठंड का असर बढ़ गया है लोग दिन में ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों में छुपे दिखें वहीं लोग घरों पर अलाव जलाकर बैठें।
दलहनी फसलों को लाभ -कृषि क्षेत्र से जुड़े जानकारों का मानना हैं कि आज के बारिश से वर्तमान में बोई गई गेहूं,चना, तथा मसूर,मटर , बटरी आदि फसलों को निश्चित ही लाभ मिलेगा साथ ही किसानों को सिंचाई के रूप में होने वाले खर्च से बचत होगी।
पाले का खतरा बढ़ा -एक ओर जहां क्षेत्र के किसान बारिश को लाभदायक बता रहे वहीं दूसरे ओर फसलों पर पाले गिरने की आशंका जता रहे कृषकों को मानना हैं कि यदि पाला गिरता है तो शत प्रतिशत फसलें चौपट होगी और यह किसानों के हित में नहीं होगा।

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।