Dindori News,डिंडौरी न्यूज़। समनापुर विकास खंड मुख्यालय में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के नाक के नीचे संचालित एकीकृत माध्यमिक विद्यालय में अतिथि शिक्षक भर्ती में प्रधान पाठक द्वारा सगे संबंधियों को अतिथि शिक्षक के पद पर नियुक्त करने का मामला 15 नवंबर को प्रमुखता से प्रकाशित कर उजागर किया गया था, विद्यालय में पदस्थ प्रधानपाठक हेमराज मार्को सप्ताह में एक दिन आकर उपस्थिति पंजी भर रहे हैं, जबकि यह विद्यालय बीईओ ऑफिस से 10 कदम की दूरी पर संचालित है, ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब मुख्यालय में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के नाक के नीचे संचालित स्कूल में यह हाल हैं तो दूरस्थ गाँव समेत जंगल क्षेत्र में संचालित स्कूलों में की क्या हाल होंगें।
– अनियमितता को लेकर सहायक आयुक्त ने प्रधान पाठक को जारी किया नोटिस
अतिथि शिक्षकों की भर्ती को लेकर प्रधानपाठक ने पत्र लिखकर सहायक आयुक्त को भृमित किया था, लेकिन
एकीकृत माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ प्रधानपाठक हेमराज मार्को द्वारा मनमानी करते हुए स्वीकृत पदों के विरुध्द मनमानी करते हुए 05 अतिथि शिक्षकों की भर्ती की गई है, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानपाठक ने अपने पुत्री मधु मार्को एवं पूजा मार्को समेत 03 अन्य को अतिथि शिक्षक के पद पर नियुक्त करते हुए शासन के साथ धोखाधड़ी कर शासन को आर्थिक क्षति पहुंचाई हैं, जबकि प्रधानपाठक ने 17 अगस्त 2024 को सहायक आयुक्त को अतिथि शिक्षक भर्ती को लेकर पत्र लिखकर अवगत कराया था कि विद्यालय में 1 से 8 तक कक्षाएं संचालित है, जिसमें 236 छात्र छात्राएं दर्ज है,जिन्हें अध्यापन कराने 09 नियमित शिक्षक पदस्थ है एवं विद्यालय में अतिथि शिक्षकों की आवश्यकता नहीं है।
– स्वीकृत पद से अधिक पदों पर अतिथि शिक्षक से कार्य लिये जाने पर प्रधान पाठक तलब
समाचार पत्र में प्रमुखता से मामला उजागर किए जाने के बाद विकास खंड शिक्षा अधिकारी समनापुर द्वारा मामले की जाँच करा प्रतिवेदन पत्र कमांक/549/ दिनांक 21.11.2024 के माध्यम से सहायक आयुक्त को प्रेषित किया गया था, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा संदर्भित पत्र द्वारा प्रतिवेदन प्रेषित किया गया है कि बालक माध्यमिक शाला समनापुर में दर्ज संख्या के मान से स्वीकृत पद से अधिक अतिथि शिक्षक कार्यरत है, जिनकी आवश्यकता नही थी। इस आशय में तीन सदस्यीय जाँच समिति ने बिन्दुवार प्रतिवेदन प्रस्तुत कर विद्यालय की वस्तुस्थिति प्रेषित की है। जिसके अनुसार प्रधान पाठक सहित कुल 09 नियमित शिक्षक पदस्थ है, जिसमें से 04 शिक्षक बालक माध्यमिक शाला में कार्यरत है एवं एक श्रीमति लीला वाटिया अधीक्षक पद विरूद्ध कार्यरत है। शाला की दर्ज संख्या 123 बताई गई है तथा एकीकृत विद्यालय की कुल दर्ज संख्या 232 प्रतिवेदित लेख है जिसमें प्राथामिक शाला में 18, बालक माध्यमिक शाला में 123 एवं कन्या माध्यमिक शाला में 93 माध्यमिक शाला में अतिथि शिक्षक की पूर्ति के संबंध में शासन के निम्न निर्देश है।
– ये हैं शासन के मापदंड अनुसार पद संरचना
– दर्ज संख्या 100 तक होने पर 03 शिक्षक विषय – गणित, अंग्रेजी एवं समाजिक विज्ञान ।
– दर्ज संख्या 120 से 140 तक होने पर 01 शिक्षक विषय- संस्कृत ।
– दर्ज संख्या 140 से 175 हो जाने पर 01 शिक्षक विषय – विज्ञान ।
– दर्ज संख्या 176 से 210 हो जाने पर 01 शिक्षक विषय – हिन्दी।
विभागीय माध्यमिक शालाओं में विषय आधारित पद संरचना स्वीकृत की गई है, इस क्रम में ही रिक्त पद के विरूद्ध अतिथि शिक्षक आमंत्रित किये जाने का प्रावधान है। जाँच प्रतिवेदन में यह लेख किया गया है कि एकीकृत विद्यालय की कुल दर्ज संख्या 232 है इस अनुपात में आपके विद्यालय में एक भी अतिथि शिक्षक रखे जाने की पात्रता नही थी, जबकी आपके द्वारा दिनांक 30.09.2024 को शाला प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित कर 05 अतिथि शिक्षकों का प्रस्ताव पारित कर उनकी सेवाएं विद्यालय में ली जा रही है। इनको देय पारिश्रमिक / मानदेय पर हुआ शासकीय व्यय वसूली योग्य है, जिसकी प्रतिपूर्ति हेतु प्रमुखतः प्रधान पाठक ही उत्तरदायी हो सकते है। शाला में पदस्थ नियमित शिक्षक एवं रखे गये अतिथि शिक्षक के स्कोर कार्ड एवं शाला प्रबंध समिति द्वारा पारित प्रस्ताव एवं चालू माह तक अतिथियों को किये गये मानदेय भुगतान की जानकारी लेकर सहायक आयुक्त ने समक्ष तत्काल उपस्थित होने के आदेश जारी किए हैं ।