होमराज्यमध्यप्रदेशछत्तीसगढ़़क्राइम न्यूजइंटरनेशनल न्यूजकोर्ट न्यूजराजनीतिसंसदीयसंपादकीयअर्थ जगतहेल्थशिक्षाखेल विज्ञान

झगड़े में बचाव करना पड़ा भारी : 12 वीं के छात्र की ईलाज के दौरान मौत 

akvlive.in

Published

डिंडौरी न्यूज़। जिला मुख्यालय में संचालित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोंदूटोला में विगत दिनों हुए लड़ाई झगड़े में लगभग आधा दर्जन छात्रों ने 12 वी में अध्ययनरत छात्र सूर्यभान मार्को की जमकर पिटाई कर दी, जिससे छात्र की ईलाज के दौरान मौत हो गई, यह चिंता जनक है कि हाई और हायर सेकंडरी स्कूल स्तर पर गैंगवार की घटना हो रही हैं ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 दिसम्बर को कक्षा 10 वी का अर्द्धवार्षिक परीक्षा आयोजित किया गया था, परीक्षा के बाद कक्षा 10वी के एक छात्र की कुछ लोग स्कूल के पास ही मुख्य मार्ग के किनारे पिटाई कर रहे थे। वही पास में मंगल के घर किराए पर कमरा लेकर सूर्यभान मार्को निवासी मोहनझिर ग्राम पंचायत चिचरिंगपुर रहता था, उसने लड़ाई झगड़ा कर रहे छात्रों के बीच बचाव किया था, जिससे नाराज होकर आधा दर्जन छात्रों ने सूर्यभान पर हमला कर दिया, बताया गया कि मारपीट के 2 दिन तक छात्र परीक्षा में सम्मलित हुआ है, तबियत खराब होने पर गांव मोहनझिर चला गया था, पेट दर्द होने पर परिजनों ने शहडोल अस्पताल में भर्ती कराया था, जहाँ उपचार के दौरान सूर्यभान की 21 दिसम्बर को मौत हो गई। देर शाम परिजन शव लेकर गांव पहुंचे, जिनका रो रो कर बुरा हाल है । मारपीट करने में लिप्त नगर के कुछ छात्र काफी दिनों से स्कूल नही आ रहे हैं। वही अनुशासन और अनियिमिता को लेकर स्कूल प्रबंधन सवालों के घेरे में है…?

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।