होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

साहू समाज  84 की हुई बैठक, लिए गए अहम निर्णय, वैवाहिक सम्बंध के बंधन से मुक्त हुआ समाज

akvlive.in

Published

शहपुरा। साहू समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने के लिए आज साहू समाज की 84 का बैठक ग्राम बिलगांव में आयोजित की गई।
इस बैठक में निर्णय लिया गया की विकासखंड शहपुरा अंतर्गत समस्त साहू समाज के लोग अपने मर्जी से कहीं भी विवाह कर सकेंगे किसी प्रकार कोई बंदिश नही रहेगी ।
इसी प्रकार समाज में व्याप्त कूरिती जैसे धार्मिक कार्यक्रम में कपडें देने की प्रथा में परिवर्तन,म्रत्यु भोज में प्रतिबंध ऐसे तमाम छोटी-मोटी बुराईयों में अंकुस लगाने का निर्णय लिया गया । इस बैठक में ग्राम मेंहदवानी, सारसडोली,डुंडीसरई, करोंदी, बरगांव,अमठेरा, ढोंढा सहित विभिन्न ग्राम के वरिष्ठजन,शिक्षक,अधिवक्ता, चिकित्सक, किसान, पंचायत कर्मचारीगण सहित विद्वान समाजसेवी उपस्थित रहे है।

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।