होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

मानिकपुर मड़ई में महिला और बच्चों ने झूलों का उठाया लुफ्त, जमकर की खरीददारी 

akvlive.in

Published

शहपुरा न्यूज़।  विकासखंड अंतर्गत ग्राम मानिकपुर में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी दो दिवसीय मड़ई का आयोजन किया गया। जिसमें पहले दिन आदिवासी परंपरा अनुसार भारी मात्रा में चंडी ब्याही गई।  जिसमें आसपास के ग्रामीण क्षेत्र गांव के अहीरों द्वारा अहिरी अमृतसर नृत्य का जगह-जगह जमकर प्रदर्शन किया गया, मड़ई मैं भारी मात्रा में अनेक प्रकार के मिष्ठान, बर्तन, कपड़ों की आकर्षण व्यापारियों द्वारा सजाई गई है जिसमें ग्रामीण सब परिवार पहुंचकर आकर्षक झूले खेल तमाशे का जमकर आनंद उठाया गया कपड़े सहित घरेलू दैनिक उपयोग की सामग्री मिठाई और बच्चों के लिए खेल खिलौने की भी जमकर खरीदारी की गई। इस मड़ई में ग्रामीण क्षेत्र के दूर-दूर गांवों से हजारों की संख्या में पहुंचकर मड़ई का जमकर लुफ्त उठाया।
वहीं पर मड़ई के दूसरे दिन शनिवार को गोदरी मड़ई का आयोजन किया गया है। मानिकपुर मड़ई में आसपास गांव सहित दूर-दूर के व्यापारी मड़ई में पहुंचे और व्यापारी जमकर दुकानदारी करते हुए नजर आए। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों मड़ई मैं खरीदारी करते हुए मड़ई का जमकर लुफ्त उठाया दरअसल ग्रामीण क्षेत्रों में मड़ई  मेला का खास महत्व माना जाता है, मड़ई को लेकर ग्रामीण रिश्तेदारी में पहुंचते हैं और मड़ई घूम कर आनंद लेते हुए रिश्तेदारों से मुलाकात करते हैं।
मड़ई के दूसरे दिन भारती है गोदरी मड़ई में स्थानीय लोग जमकर खरीदारी करते हैं और देर शाम तक मड़ई प्रांगण में लोगों की काफी भीड़ भर जाती है। जहां सबसे ज्यादा कपड़े मिठाई बर्तन सहित अन्य जरूरत की सामग्री की खरीदी होती है। मड़ई मैं बच्चों ने हवाई झूले के साथ चाट फुलकी का आनंद भी उठाया, मड़ई में लोगों ने घरों के जरूरत का सामान भी खरीदा।

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।