कलेक्टर की अध्यक्षता में राजस्व महाअभियान 3.0 की समीक्षा बैठक संपन्न
Dindori News ,05 दिसम्बर, 2024 | कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने राजस्व महाअभियान 3.0 के संबंध में राजस्व मामलों की समीक्षा की। उक्त बैठक में अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्री अनिल कुमार राठौर, संयुक्त कलेक्टर श्री सुनील शुक्ला, एसडीएम शहपुरा श्री ऐश्वर्य वर्मा, एसडीएम बजाग सुश्री भारती मेरावी, एसडीएम डिंडौरी श्री रामबाबू देवांगन, डिप्टी कलेक्टर श्री वैधनाथ वासनिक सहित अन्य राजस्व अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने राजस्व महाअभियान 3.0 के तहत लंबित राजस्व प्रकरणों का निराकरण, नामांतरण, बटवारा, अभिलेख दुरूस्ती, सीमांकन, परंपरागत रास्तों का चिन्हांकन, नक्शे में बटांकन, पीएम किसान, आधार लिंकिंग, परंपरागत रास्तों का चिन्हांकन, आधार से आरओआर खसरे की लिंकिंग, फार्मर रजिस्ट्री, स्वामित्व योजना की विस्तार से समीक्षा की। कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने राजस्व महाअभियान 3.0 के तहत दिए गए प्रत्येक घटक के लक्ष्यों और प्रकरणों के निपटान की विस्तार से जानकारी ली। जिसमें बताया गया कि बटवारा, अभिलेख दुरूस्ती, सीमांकन, में 70 प्रतिशत से अधिक लक्ष्य प्राप्त कर लिए गए हैं तथा लंबित प्रकरणों पर सतत रूप से कार्य जारी है। कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने अभियान के दौरान संतोषजनक कार्य न करने वाले संबंधित पटवारियों को चिन्हित कर उन पर कार्यवाही करने के लिए समस्त अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि शेष लक्ष्यों को समय-सीमा में पूर्ण करें।