होमराज्यमध्यप्रदेशछत्तीसगढ़़क्राइम न्यूजइंटरनेशनल न्यूजकोर्ट न्यूजराजनीतिसंसदीयसंपादकीयअर्थ जगतहेल्थशिक्षाखेल विज्ञान

Dindori News : बाल विवाह रोकने के लिए बैठक का हुआ आयोजन

akvlive.in

Published

 Dindori Newsडिंडौरी, 13 नवम्बर 2024 | कलेक्टर श्री हर्ष सिंह के निर्देशन में आज 13 नवंबर 2024 को जिला पंचायत डिण्डौरी के सभाकक्ष में बाल विवाह रोकने के संबंध में बैठक आयोजित की गई। जिसके तहत बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के अनुसार विभागीय अमले को अधिनियम की विस्तृत जानकारी दी गई। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अपने आंगनबाड़ी केंद्र अंतर्गत दर्ज किशोरी बालिकाओं की जन्मतिथि का अवलोकन अपनी संधारित पंजी का अवलोकन करने, माता-पिता एवं किशोरी बालिका से लगातार संपर्क में रहने, आंगनबाड़ी केंद्र में आयोजित मंगल दिवसों में माताओं एवं किशोरी बालिकाओं को बाल विवाह अपराध है एवं बाल विवाह से होने वाले दुष्परिणाम  से अवगत कराने की जानकारी दी गई।

 

बाल विवाह का पता चलते ही परिवार को समझाइश देना, पंचनामा तैयार करना, अपने उच्च अधिकारी को सूचना देना, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 को सूचना देना आदि की जानकारी दी गई। उक्त बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री श्याम सिंगौर,  प्रशासक वन स्टॉप सेन्टर (सखी) डिंडोरी श्रीमती नीतू तिलगाम, विधिक सलाहकार श्रीमती स्मिता चौरसिया, केस वर्कर श्रीमती रितु खांडे एवं आई टी स्टाफ श्री रिजवान खान उपस्थित रहे।

 

 

 

 

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।