होमराज्यमध्यप्रदेशछत्तीसगढ़़क्राइम न्यूजइंटरनेशनल न्यूजकोर्ट न्यूजराजनीतिसंसदीयसंपादकीयअर्थ जगतहेल्थशिक्षाखेल विज्ञान

प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेन्टिसशिप मेला का हुआ आयोजन

akvlive.in

Published

डिंडौरी, 11 नवम्बर 2024|  शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, डिंडोरी में आज एक दिवसीय प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेन्टिसशिप मेला (PMNAM) का आयोजन किया गया। उक्त मेले में एक्साइड बैटरी अहमद नगर महाराष्ट्र और फिएट इंडिया ऑटोमोबाइल प्राइवेट लिमिटेड पुणे महाराष्ट्र की कंपनियां प्रतिभागियों का चयन करने के लिए शामिल हईं।

मेले में कुल 59 प्रतिभागियों ने पंजीकरण करवाया, जिसमें से कंपनियों द्वारा कुल 43 प्रतिभागी चयनित किए गए। एक्साइड बैटरी अहमद नगर महाराष्ट्र ने 29 एवं फिएट इंडिया ऑटोमोबाइल प्राइवेट लिमिटेड पुणे महाराष्ट्र ने 14 प्रतिभागियों को चयनित किया। अप्रेन्टिसशिप हेतु भर्ती, अप्रेन्टिसशिप नियमों एवं कंपनियों के शर्तों अनुसार की गई।

 

 

 

 

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।