Dindori News : कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में एपीसी बैठक का हुआ आयोजन
डिंडौरी, 08 नवम्बर 2024 | कलेक्टर श्री हर्ष सिंह की अध्यक्षता में एपीसी बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें पशुपालन विभाग, मत्स्य विभाग, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग एवं सहकारिता विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई। उक्त बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अनिल कुमार राठौर, उपसंचालक कृषि सुश्री अभिलाषा चौरसिया, उपसंचालक पशुपालन श्री एचपी शुक्ला, एलडीएम श्री रविर सिंह, सहायक संचालक मत्स्य विभाग श्री राकेश चंदेल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कृषि विभाग की समीक्षा
कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने खरीफ फसल 2024 एवं रबी फसल 2024-25 की तैयारी हेतु किए जा रहे कार्यों एवं कृषि विभाग के प्रचलित कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने उर्वरक व्यवस्था के तहत यूरिया, डीएपी, पोटाश, एनपीके उर्वरकों के वितरण, मांग एवं उपलब्धता की जानकारी ली एवं डीएपी के स्थान पर उपयोग किए जा रहे अन्य उवर्रक विकल्पों का विस्तृत चर्चा की। उन्होंने रबी फसल बोवनी चक्र, मृदा प्रोफाइल के अनुसार फसल उत्पादन, फसल चक्र, डबल लॉक केन्द्रों में उवर्रक उपलब्धता, सकल बोयाक्षेत्र, उवर्रक विक्रय प्रबधंन आदि की समीक्षा की। उन्होंने नरवाई जलाने से मुक्त ग्राम के लिए लक्ष्य एवं हैप्पीसीडर/सुपरसीडर तकनीक के उपयोग और उपलब्धता, परंपरागत कृषि विकास योजना के तहत जैविक कृषि को प्रोत्साहित करने के लिए किए जा रहे कार्यों के संबंध में जानकारी लेंते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
सहकारिता विभाग की समीक्षा
कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने सहकारिता समिति संचालन, सदस्यता, समितियों के पुर्नगठन, समितियों के बहुउद्देशीयकरण, कृषि उपार्जन एवं वितरण, जनऔषधी केन्द्र व्यवसाय, कामन सर्विस सेंटर आदि के संबंध में सहकारिता विभाग की समीक्षा की।
पशुपालन विभाग की समीक्षा
कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने पशुपालन विभाग की समीक्षा करते हुए जिले के दुग्ध उत्पादन, मोबाइल वेटनरी योजना, पशु रोगों से संबंधित नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय पशुधन मिशन उद्यमिता विकास कार्यक्रम के तहत मुर्गीपालन, बकरी पालन, पशु टीकाकरण एवं चरीचारा विकास की जानकारी ली। उन्होंने पशुपालन के क्षेत्र में किसान क्रेडिट कार्ड एवं आचार्य श्री विद्यासागर गो-संवर्धन योजना के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
उद्यानिकी विभाग की समीक्षा
कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने जिले में फल, सब्जी, पुष्प, मसाला उत्पादन की समीक्षा की। उन्होंने उद्यानिकी विभाग को खाद्य प्रसंस्करण, लघु उद्योग, नवाचार करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जिले की भौगोलिक स्थितियों के अनुसार उद्यानिकी क्षेत्र में असीम संभावना है जिसके अनुसार कार्य योजना बनाकर उद्यानिकी क्षेत्र में उत्पादन वृद्धि करें।
मत्स्य विभाग की समीक्षा
कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने मत्स्य उत्पादन की समीक्षा की जिसमें बताया गया कि वर्तमान में प्रति व्यक्ति मत्स्य उपलब्धता 10 किलाग्राम है जिसे 12 किलोग्राम करने का कार्य किया जा रहा है। जिले में 45 सहकारी समितियां पंजीकृत हैं जिनके द्वारा मत्स्य पालन किया जा रहा है। कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने मछली पालकों के किसान क्रेडिट कार्ड के लक्ष्यों को पूरा करने के निर्देश दिए।