Big Breaking News TodayCorruption NewsCrime NewsDindori NewsLatest Newsडिंडौरीब्रेकिंग न्यूज़
MP NEWS : रोजगार सहायक को वित्तीय प्रभार दिलाने नेताजी ने CEO को मिठाई की डिब्बे में पेश की रिश्वत,आईएएस अफ़सर ने पुलिस बुलाकर भेज दिया थाने
- IAS अफसर को मिठाई के डिब्बे में रिश्वत देना पड़ गया महंगा, पुलिस बुलाकर नेताजी को भिजवा दिया थाने
जिला पंचायत CEO को मिठाई के डिब्बे के साथ पैसे होने की जैसे ही जानकारी मिली तो उन्होंने अपने सुरक्षाकर्मी और भृत्य से नेताजी को बाहर बैठाने के लिए कहा, इसके बाद तुरंत जिले के पुलिस अधीक्षक रवींद्र वर्मा से बात कर मामलें से अवगत कराया
सीधी न्यूज़। जिला पंचायत में पदस्थ आईएएस एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी अंशुमान राज को मिठाई के डिब्बे में रिश्वत देना नेताजी को महंगा पड़ गया, जिला पंचायत सीईओ ने एसपी को सूचना देकर मिठाई डिब्बे के साथ लिफाफा देने वाले दो नेताओं को थाने भिजवा दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला पंचायत सीईओ अंशुमान राज विभागीय कार्य निपटा रहे थे, इसी दौरान सीधी जिले के रघुनाथपुर ग्राम पंचायत में सरपंची का चुनाव लड़ चुके विनोद त्रिपाठी और एक पूर्व जिला पंचायत सदस्य मिठाई का डिब्बा लेकर और एक – एक आवेदन के साथ जिला पंचायत सीईओ दफ्तर पहुंच गए, सीईओ ने आवेदन के साथ मिठाई का डिब्बा और एक लिफाफा देखा तो पूछा कि लिफाफे में क्या है? CEO को मिठाई के डिब्बे के साथ रिश्वत होने की जैसे ही जानकारी मिली तो उन्होंने अपने सुरक्षाकर्मी और भृत्य से दोनों नेताओं को बाहर बैठाने के लिए कहा, इसके बाद फौरन सीईओ ने जिले के पुलिस अधीक्षक रवींद्र वर्मा से बात की, जब तक दोनों नेता कुछ समझ पाते, तब तक कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और लिफाफा दे रहे नेता विनोद त्रिपाठी को पूछताछ के लिए थाने ले गई ।
हालांकि, साथ में मौजूद एक पूर्व जिला पंचायत सदस्य मौके की नजाकत भांपते हुए रफूचक्कर हो गए थे,लेकिन जिला पंचायत सीईओ की शिकायत पर पुलिस ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य को भी ढूंढकर हिरासत में ले लिया है और पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, दोनों नेताओं की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हो पाई है।
रोजगार सहायक को वित्तीय प्रभार दिलाने का था आवेदन
दरअसल, ग्राम पंचायत रघुनाथपुर के सचिव मनोज कुमार शुक्ला की किसी मामले में शिकायत हुई थी, इसको लेकर जिला पंचायत सीईओ ने सचिव से वित्तीय प्रभार छीन लिया था।
ग्राम पंचायत में पदस्थ रोजगार सहायक को वित्तीय प्रभार दिलाने के लिए दोनों नेता सरपंच के नाम से लिखित लेटर हेड के साथ मिठाई और लिफाफा लेकर पहुंचे थे, जिस पर सीईओ ने नेताओं को थाने भिजवा दिया।