होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

मृतक की पत्नी से ब्लड साफ कराने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गाड़ासरई (बजाग) के समस्त स्टाफ को कारण बताओ नोटिस जारी

akvlive.in

Published

Dindori News, डिंडौरी न्यूज़। गाड़ासरई थाना क्षेत्र अंतर्गत जमीनी विवाद में तीन लोगों की हत्या का मामला सामने आया था, जिस बेड में मृतक लेटा हुआ था जिसमें लगे खून को मृतक की गर्भवती पत्नी से साफ कराने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद मोहन सरकार बैकफुट पर हैं, अमानवीय मामलें को लेकर कलेक्टर हर्ष सिंह के निर्देशानुसार सीएमएचओ डॉ रमेश मरावी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गाड़ासरई (बजाग) के समस्त स्टाफ जिसमें चिकित्सा अधिकारी डा० चन्द्रशेखर सिंह,स्टॉफ नर्स श्रीमति राजकुमारी मरकाम, आया श्रीमति छोटी बाई ठाकुर, आशा सहयोगी ग्राम पथ्थरकुचा विकासखण्ड बजाग श्रीमति मीरा को नोटिस जारी किया । सोशल मीडिया में वायरल वीडियो के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गाडासरई सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बजाग में दिवंगत की पत्नी से चिकित्सालय का बिस्तर साफ कराया जाना परिलक्षित हो रहा है।

अस्पताल प्रबंधन का अमानवीय बर्ताव, सोशल मीडिया वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप

चिकित्सालय स्टॉफ के द्वारा किया गया उक्त कृत्य अत्यंत आपत्तिजनक है। इस कारण गाड़ासरई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समस्त स्टाफ को नोटिस प्राप्ति के तत्काल बाद अपना स्पष्टीकरण, तथ्यात्मक कारणों के साथ जिला कार्यालय में प्रस्तुत करने का नोटिस जारी किया गया।समयसीमा में प्रतिउत्तर प्राप्त नहीं होने अथवा स्पष्टीकरण संतोषप्रद नहीं होने की दशा में की जाने वाली कठोर कार्यवाही करने की चेतावनी दी हैं।

 

 

 

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।