होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

Dindori News: मैया अभियान के तहत ईमली कुटी घाट में की गई साफ सफाई  

akvlive.in

Published

Dindori News , डिंडौरी न्यूज़।  प्रत्येक रविवार ” मैया अभियान ” स्वच्छता कार्यक्रम के तहत मां नर्मदा के घाटों की  सफाई की जाती है।” मैया अभियान ” स्वछता  कार्यक्रम  लगभग दो वर्षों से सतत जारी है। इसी क्रम में  रविवार प्रातः 7 बजे से  ईमलीकुटि घाट  की सफाई की गई। घाट  पर फैले गोबर , प्लास्टिक पन्नियों ,कांच की बोतल  एवं कचरे को उठाया कर नष्ट किया गया ।
इस दौरान घाट में उपस्थित लोगों को घाट में बने आश्रय स्थल पर गाय बैल भैस न बाँधने की अपील की गई। नर्मदा नदी में साबुन का प्रयोग न करने एवं स्वच्छता का संदेश दिया गया ।
मैया अभियान में   डॉ संतोष परस्ते  आयुष विभाग ,  शिक्षक जितेंद्र दीक्षित उत्कृष्ट विद्यालय ,  वरिष्ठ  शिक्षक शाहिद खान ,  गणेश गवले पशु चिकित्सा विभाग, मनोज चौकसे प्रयास कोचिंग  , रक्त देव दूत भागवत यादव ,   प्राचार्य राम विशाल मिथलेश  ,  ब्रजभान पाटले ,सुरेन्द्र सिंह , यथार्त यादव ,संतोष परमार  , ओम वीर जाट , दीपक बुध्धे, अबध गोहिया ,संतोष परमार  विजय रजक ,महेंद्र उचेहरा ने  श्रमदान किया।

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।