Home / नेपाल में फंसे श्रद्धालुओं कों सुरक्षित वापस लाने के लिए जिला प्रशासन की टीम रवाना

नेपाल में फंसे श्रद्धालुओं कों सुरक्षित वापस लाने के लिए जिला प्रशासन की टीम रवाना

  डिंडौरी न्यूज़। जिले से नेपाल भ्रमण के लिए गए 07 श्रद्धालुओं, जिनमें श्री राजेश साहू, श्री रमेश साहू, श्री दुर्गा साहू, ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

 

डिंडौरी न्यूज़। जिले से नेपाल भ्रमण के लिए गए 07 श्रद्धालुओं, जिनमें श्री राजेश साहू, श्री रमेश साहू, श्री दुर्गा साहू, श्री विनोद साहू, श्री खुबचन्द्र साहू, श्री विपस मरावी एवं श्री संतोष साहू जिला डिण्डौरी के निवासी है। अत्यधिक बारिश के कारण नेपाल के काठमांडू में फसें श्रद्धालुओं को सुरक्षित घर वापस लाने के लिए गोरखपुर (उ.प्र.)/ नेपाल सीमा से भारत सरकार के निर्देशानुसार सुरक्षित वापसी कराए जाने के लिए कलेक्टर श्री हर्ष सिंह के निर्देशानुसार श्री रामप्रसाद मार्को प्रभारी तहसीलदार डिण्डौरी को मेहंदवानी पुलिस थाना के सहायक उपनिरीक्षक श्री सुनील कुमार पटेल और आरक्षक श्री अरविन्द कुमरे के साथ रवाना किया गया।

नेपाल में फंसे श्रद्धालु गण

श्री रामप्रसाद मार्को प्रभारी तहसीलदार मो. नं. 9685451725 भारत सरकार के प्रतिनिधि / उत्तर प्रदेश शासन के साथ समन्वय कर जिला डिण्डौरी के नेपाल में फसे हुए व्यक्तियों की सकुशल वापसी सुनिश्चित करवायेंगे।

RNVLive