डिंडौरीब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशशिक्षा
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मानिकपुर में छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरित
शहपुरा न्यूज । मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित निशुल्क साइकिल वितरण योजना अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मानिकपुर में 09 वी के छात्र-छात्राओं को साइकिल का वितरण किया गया चूंकि छात्र-छात्राओं का घर स्कूल से काफी दूर है लिहाजा पैदल आने-जाने में ही काफी समय बर्बाद होता था लेकिन अब साइकिल मिल जाने से छात्र-छात्राओं को अब समय पर स्कूल आ जा सकेंगे,मानिकपुर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 68 छात्र-छात्राओं को साइकिल का वितरण किया गया,इस दौरान संस्था के प्राचार्य आई के मिश्रा,रमाकांत उईके,एमपी झारिया,रीतेश साहू ,संतोष विश्वकर्मा,सचिन अग्रवाल,अमित रजक,सुरेश झरिया,माखन झारिया,रामकुमार झारिया,संजीत उसरठे,आजाद गौलिया,वैभव दसमेर,ऋतिक गुप्ता,किरण पांडे,प्रियंका बरगैया,सहित संस्था के समस्त स्टाफ व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।