गोरखपुर। डिंडौरी जिले के करंजिया विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सेनगूढ़ा के आंगनवाड़ी केन्द्र में गुरुवार को पोषण माह कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया जिसमें जिसमें लोगों के बीच पोषण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता विमला गोयल ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह हैं कि लोगों को पोषण के बारे में जागरुक करते हुए पोषण मिलने वाले अनाज सब्जियां को खानपान में उपयोग करते हुए कुपोषण से जंग जीतना हैं। उन्होंने बताया कि कुपोषण को दूर करने हेतु सरकार निरंतर प्रयासरत हैं अभियान चलाया जा रहा हैं |
जागरूक किया जा रहा हैं कि बच्चें को मां के गर्भ में ही सारे पोषक तत्व मिल जाएं और उसका बेहतर विकास हो आज पोषण माह के दौरान लोगों को आहार पद्धतियों में सुधार करना, बच्चों, किशोरियों, गर्भवती महिलाओं, और स्तनपान कराने वाली माताओं के पोषण पर ध्यान देना, एनीमिया की पहचान और रोकथाम के लिए जागरुकता बढाना, स्तनपान और पौष्टिक आहार से जुड़े विषयों पर विस्तार से बताया गया ।इस दरमियान महिलाओं को बताया गया कि शिशु को 6 माह के बाद आहार की पूर्ति कैसे किया जाए साथ ही एनीमिया थीम पर महिलाओं एवं किशोरियों को इससे बचाव के तरीके एवं दवाओं के सेवन के विषय में बताया गया।