डिंडौरी न्यूज़। जिले सहित समूचे प्रदेश में शासन निर्देशानुसार अब प्रचलित माह का राशन उसी माह की 1 से माह की अंतिम तारीख तक वितरण हो सकेगा l इस निर्देश के अनुपालन में डिंडोरी जिला प्रशासन द्वारा संचालित सभी सहकारी समिति , वन समिति , महिला समूह , उपभोक्ता भंडार तथा सहकारी विपणन संघ द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकानों 383 में उपलब्ध है , सभी से अनुरोध है कि अपनी पात्रता के अनुसार अपना राशन समीपस्थ उचित मूल्य दुकानों से प्राप्त कर सकते है l
आज दिनांक 10.09.2024 को शाम समय 5 बजे की स्थिति में जिले में कुल सत्यापित 191682 परिवारों में से 65609 परिवारों ने राशन प्राप्त कर लिया है , समस्त खाद्यान्न पर्ची धारी उपभोक्ताओं से अपील है कि असुविधा से बचे दिनांक 30.09.2024 को सितम्बर 2024 महीने का राशन प्राप्त कर ले l परिवार का कोई भी सदस्य राशन ले सके इसके लिए उचित मूल्य दुकान पर अपने परिवार के सभी सदस्यों की EKYC कराएं तथा आपके द्वारा राशन प्राप्त कर लिया गया है अथवा आपको कितने राशन की पात्रता है वह जानकारी SMS से प्राप्त करने हेतु अपना मोबाइल नंबर दुकान की POS मशीन में दर्ज कराएं l आपको यह भी विदित हो कि EKYC एवं मोबाइल सीडिंग की व्यवस्था एकदम निः शुल्क है इसका किसी भी प्रकार से किसी को कोई चार्ज नहीं देना है l तो सभी खाद्यान्न पात्रता पर्चीधारी उपभोक्ता माह सितम्बर 2024 का राशन विलंब न करे अपने हक का राशन दुकान पर जाकर प्राप्त करे l
असुविधा होने पर इन अधिकारियो से बात करे , समग्र आई डी साथ रखे
डिंडोरी जिले के उपभोक्ता किसी भी असुविधा के लिए यदि आप डिंडोरी नगर तथा जनपद से है तो श्री आकाश तुरकर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी के ( मोबाइल नम्बर 7974509634 & 6264704077) , जनपद समनापुर / अमरपुर के लिए श्री नितिन जायसवाल कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी के (मोबाइल नम्बर 6264862367 & 70675 28883 & 9630508315) , जनपद बजाग / करंजिया के लिए श्री शमीम खान कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी के मोबाइल नम्बर 7489736449 & 9009458719 तथा नगर + जनपद शाहपुरा एवं मेहदवानी के लिए श्री जयंत असराठी कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी के मोबाइल नम्बर 9977044537 & 9753287990 & 9165141939) नम्बर पर संपर्क कर सकते है l उपभोक्ता बात करने से पूर्व अपनी समग्र आई डी साथ में रखे l