LIVE TVउमरियाछत्तीसगढडिंडौरीब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यराष्ट्रीय
Dindori News : रोजगार सहायक पर कूटरचित कंप्यूटर डिप्लोमा से नौकरी हासिल करने का आरोप,जनसुनवाई में पहुंचा मामला
- निष्पक्ष जाँच कर कठोर कार्रवाई की मांग , एक ही शैक्षणिक सत्र में, एक ही दिनांक को जारी प्रमाण पत्र में खेल...दो प्रमाण पत्रों में परिणाम सामान्य, सर्टिफिकेट का फॉर्मेट अलग अलग
जिले में फर्जीवाड़े एक से बढ़ कर एक मामलें सामने आते हैं जिसे सुनकर आमजनो के पैरो तले जमीन खिसकता हैं लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों के कानों में जूँ तक नहीं रेंगता है, जिसके चलते भ्रष्टाचारियों के मजे हैं, वही जनता फर्जी वाड़े करने वालों से परेशान होकर न्याय माँगने वरिष्ठ अधिकारियों के दरख़्तो के चक्कर काटने अभिशापित हैं।
डिंडौरी न्यूज़। समनापुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत चाँदरानी में पदस्थ रोजगार सहायक पर गंभीर आरोप लगे हैं। शिकायतकर्ता ने सूचना का अधिकार के तहत सूचना हासिल कर कंप्यूटर डिप्लोमा में ओव्हार राइटिंग कर कूट रचना कर नौकरी हथियाने का आरोप लगाया हैं, शिकायत कर्ता रामकिशोर ठाकुर ने जनसुनवाई में कलेक्टर के समक्ष शिकायत करते हुए आरोप लगाया हैं की वर्ष 2010 में प्रदेश के समस्त ग्राम पंचायतों ग्राम रोजगार सहायक कि भर्ती किया गया था, जिसमें राज्य शासन द्वारा मान्यता प्राप्त कम्प्यूटर का 20 अंक देना तय था।
– सूचना का अधिकार के तहत प्राप्त दस्तावेजों से हुआ खुलासा
जिला पंचायत डिंडोरी से सूचना के अधिकार के तहत जानकारी चाही गई थी जिसमें पाया गया है कि चयनित रोजगार सहायक राधेश्याम राजपूत और उसके मामा के लड़का, मनोज कुमार चंदेल के प्रमाण पत्र में नाम और रोल नम्बर के अलावा दोनो सेमेस्टर के प्रमाण पत्र में प्राप्तांक व पूर्णाक एक समान है जो स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि राधेश्याम राजपूत का प्रमाण पत्र कूटरचित हैं। चयनित ग्राम रोजगार सहायक 20 अंक पाने के फिराक में दा ग्लोबल ओपन युर्निवसिटी नागालैण्ड का कूट रचित तरीके से प्रमाण पत्र लगा कर चयन समिति को गुमराह कर के उक्त पद का ग्रहण कर लिया।
राधेश्याम राजपूत के डिप्लोमा में ROLL.NO.R लिखा है, जबकि दा ग्लोबल ओपन युर्निवसिटी नागालैण्ड द्वारा जारी अन्य डिप्लोमा में ROLL NUMBER लिखा है जिससे यह स्पष्ट प्रतीत होता है कि यह कूटरचित है। उपरोक्त संर्दभ किसी भी प्रकार से न्यायायिक मामला प्रचलित नहीं भर्ती प्रक्रिया व युर्निवसिटी के मान्यता के संबंध में मेरे द्वारा उच्च न्यायलय जबलपुर में रिट पीटीसन 29829/2023 याचिका चल रहा है , शिकायत कर्ता ने मांग कि हैं की राधेश्याम राजपूत ग्राम रोजगार सहायक के मूल दस्तावेजो का स्वंय अवलोकन करते हुये दोषी पाए जाने पर पद से प्रथक कर कानूनी कार्यवाही कराने तथा अवैतनिक कर समस्त भुगतान बसूली कराने कि कार्रवाई किया जाए।