गोरखपुर। डिंडौरी जिले के करंजिया विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मुसामुंडी के युवा सरपंच कपिल आर्मो ने गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुसामुंडी के सरकारी प्रायमरी स्कूल के सभी बच्चों को निःशुल्क स्कूल बैग और जूतों का वितरण किया। नन्हें मुन्नों ने उपहार स्वरूप यह भेंट पाकर चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी गौरतलब हैं कि आर्मो सरपंच बनने के बाद से ग्रामीण बच्चों को शिक्षा के प्रति लगाव बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास करते हुए नवाचार करने में लगें हैं

इनकी कोशिश हैं कि सरकार के तमाम संसाधन का लाभ उठाते हुए बच्चे बेझिझक प्रतिभावान बनकर सामने आएं बातचीत में इन्होंने बताया कि ग्रामीण परिवेश में पलने बढ़ने वाले बच्चे अकसर छोटी छोटी जरुरतों के अभाव में स्कूल से विमुख हो जातें हैं उनका मन पढ़ाई की ओर से उचाट होने लगता हैं इसलिए उन्होंने चिंता करते हुए इसे अभियान बना लिया है कि शिक्षा में बाधा बनने वाले हर समस्या को वें अपने स्तर पर हल करने की कोशिश के साथ पंचायत के ऐसे तमाम नौनिहालों को जरुरतों को पूरा करेंगे। कार्यक्रम के दौरान पंचायत सचिव गोपाल साहू उपसरपंच हेमराज नेटी छत्तरसिद्ध परस्ते अमरलाल महोबे सुदेशपाल नेटी शिववती तेकाम ,प्रिति महोबे सहित अन्य गणमान्य नागरिक शिक्षकगण मौजूद रहें।