होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

Dindori Crime News : गाडासरई पुलिस ने पकड़ा अवैध शराब, 62 लीटर शराब समेत मोटर साईकल जप्त

akvlive.in

Published

 

डिंडौरी न्यूज़। पुलिस थाना गाडासरई ने बुधवार दिन अवैध शराब को दो पहिये वाहन से परिवहन करते पाये 01 युवको को रंगे हाथ धर दबोचा और उनके पास से काफी मात्रा में अंग्रेजी शराब को जप्‍त कर लिया। वही पुलिस ने तस्‍कर दो पहिया वाहन भी जप्‍त किया हैं। गाड़ा सरई पुलिस ने बुधवार को खास मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुये एक आरोपी को दो पहिये वाहन के साथ 60 हजार कीमती की 62 लीटर अंग्रेजी शराब को जप्‍त किया गया हैं।

प्राप्‍त जानकारीनुसार पुलिस चौकी बिछिया को मुखबिर से शराब तस्‍कर के शहडोल तरफ से मोटर सायकल में शराब को रखकर, अवैध रूप से विक्रय हेतु चंदनघाट, भोकाडोंगरी सुरसाटोला होते हुये डिण्डौरी तरफ जा रहा हैं। जानकारी मिलते ही गाडासरई पुलिस अलर्ट मोड मे आकर तत्‍काल भोकाडोंगरी मे साथी स्‍टाफ व गवाहो के मदद से नाकाबंदी कर, प्राप्‍त सूचना अनुसार शहडोल तरफ से आ रहे दो पहिया वाहन MP65ME4560 को रोकने का प्रयास किया गया, किंतु वाहन पर सवार व्‍यक्ति पुलिस को चकमा देने वाहन को न रोकते हुये पुलिस से बचकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे घेराबंदी कर धर-पकड पूछताछ कर वैधानिक प्रक्रियाओं का पालन करते हुये चेक किया गया तो आरोपी के स्‍पोर्ट TVS मोटर सायकल मे टंगे थैले व रखी बोरी मे से कुल 60 हजार कीमती की 62 लीटर अंग्रेजी शराब को बरामद किया गया। जो मोटर सायकल चालक आरोपी देवेन्द्रलाल उर्फ राहुल बच्छलाह पिता जवाहर लाल बच्छलाह जाति मेहरा उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम संचरा थाना राजेन्द्रग्राम जिला अनूपपुर हाल ग्राम कचराटोला थाना करनपठार जिला अनूपपुर के द्वारा अवैध रूप से शराब को विक्रय हेतु परिवहन करते पाये जाने पर गाडासरई पुलिस के द्वारा आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत अपराध क्रमांक 223/2024 पंजीबध्द कर आरोपी को गिरफ्तार कर  न्यायालय डिण्डौरी पेश किया गया।

 

 

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।