गोरखपुर। करंजिया जनपद मुख्यालय के सभागार में मंगलवार को समान्य प्रशासन सभा की बैठक का आयोजन जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते जनपद अध्यक्ष चरण सिंह धुर्वे की उपस्थिति में किया गया ।इस मौके पर 15 अगस्त की तैयारियों तथा सरकार द्वारा विभागवार आमजन के हित में चलाई जा रही योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा एवं लाभांवित हितग्राहियों का ब्यौरा क्रमशः प्रस्तुत करने कहा गया । बारी बारी विभागों से समीक्षा के दौरान वन विभाग की लापरवाही सामने आने पर जांच कर उचित कार्रवाई करने को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया साथ ही समस्त विभागों को सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं से आमजन को लाभांवित करने की बात कही गई।
मांगी गई जानकारी –
मंगलवार को समान्य सभा की बैठक के दरमियान जनप्रतिनिधियों ने विधिवत निम्नलिखित मांगी है वन विभाग से 02 वर्षों की कार्य योजना एवं निर्माण कार्यों की सूची शिक्षा विभाग से -अतिथी शिक्षकों की सूची एवं समस्त जानकारी, स्वाथ्य विभाग से – प्रसुति सहायता राशि, की विगत 05 वर्षों की सूची एवं एलटीटी की 05 वर्षों की सूची, मरम्मत कार्यों की सूची समस्त योजनाओ की जानकारी महिला एवं बाल विकास से सभी योजनाओं की जानकारी कृषि विभाग से बीज वितरण व सभी योजनाओ की जानकारी सहकारिता विभाग से -योजनाओ की जानकारी एवं आवंटन सूची सहित जानकारीपशुपालन विभाग समस्त योजनाओ की जानकारी ये रहें उपस्थित -बैठक के दौरान जनपद सदस्य एवं निर्माण कार्य समिति अध्यक्ष राजू सिंह उद्दे वन जस मालती मरावी एकता मरकाम मधुवन धुर्वे सहित खंड स्तरीय विभागीय अधिकारी कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहें।