होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

Dindori News : पिकनिक मनाने पहुंचे युवक किकरकुंड जल प्रपात में डूबा, खोजबीन जारी

akvlive.in

Published

 

डिंडौरी न्यूज़ । पुलिस थाना मेंहदवानी अन्तर्गत किकरकुंड जल प्रपात में पिकनिक मनाने आए युवक कुंड में डूब गया जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है।
जानकारी के अनुसार मूलन सिंह परस्ते पिता लालसिंह परस्ते उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम दलका बांधा पुलिस चौकी बिछिया अपने तीन दोस्तों के साथ शनिवार की दोपहर लगभग 12 बजे पिकनिक मनाने किकरकुंड जल प्रपात आए थे जहां नहाने के दौरान कुंड में डूब गया।
जब बहुत देर तक युवक बाहर नहीं निकला तो दोस्तो ने इसकी जानकारी युवक के परिजनों को दी।खबर लगते ही परिजन घटनास्थल पहुंच गए और युवक की तलाश करते रहे।देर शाम तक जब युवक का पता नहीं चला तो परिजन पुलिस थाना मेंहदवानी आकर इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है। समाचार लिखे जाने तक किकरकुंड में डूबे युवक का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।