होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

छात्रावासों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन : छात्राओं की स्वास्थ्य परीक्षण कर बीमारियों से बचाव की दी जानकारी

akvlive.in

Published

 

शहपुरा। शासकीय आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास व शासकीय आदिवासी कन्या आश्रम मानिकपुर मैं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा छात्रावास में गुरुवार को स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में छात्रावास की छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर रोग अनुसार औषधि प्रदान की गई एवं वर्षा ऋतु में होने वाली बीमारियों से बचाव के उपाय बताए गए। शासकीय आदिवासी कन्या आश्रम मानिकपुर में शिविर आयोजित कर छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा संस्थानों में छात्र-छात्राओं को एनीमिया, कुपोषण, डायरिया, मलेरिया, जैसे अन्य बीमारियों के लक्षण व बचाव की जानकारी देते हुए स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने एवं अपने खान-पान व आस-पास साफ सफाई में विशेष ध्यान देने की समझाइश दी गई।

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।