होमराज्यमध्यप्रदेशछत्तीसगढ़़क्राइम न्यूजइंटरनेशनल न्यूजकोर्ट न्यूजराजनीतिसंसदीयसंपादकीयअर्थ जगतहेल्थशिक्षाखेल विज्ञान

Dindori News : रीवा जिले में महिलाओं को मुरुम डालकर दबाने के विरोध में महिला कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन, CM का माँगा स्तीफा 

akvlive.in

Published

 

डिंडौरी न्यूज़। मध्यप्रदेश के रीवा जिले में जमीनी विवाद के चलते दो महिलाओं को मुरम डालकर जमीन में दबा कर मारने की कोशिश के विरोध में अखिल भारतीय महिला कांग्रेस डिंडोरी राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्का लंबा के आवाहन एवं प्रदेश अध्यक्ष विभा पटेल के निर्देश पर महिला कांग्रेस डिंड़ौरी जिलाध्यक्ष संतोषी रामजी साहू ने महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार को लेकर मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री का इस्तीफे को लेकर सरकार को बर्खास्त करने की मांग का ज्ञापन राज्यपाल के नाम का एसडीएम को सौंपा है।
महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बताया कि जब से मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार हैं आए दिन महिलाऐं एवं बालिकाओं पर आत्याचार एवं हैवानियत का शिकार हो रही हैं, और असामाजिक तत्वों को पुलिस एवं प्रशासन का कोई डर नहीं है। अभी हाल ही में रीवा जिले में जमीनी विवाद के चलते दो महिलाओं को मुरम डालकर जमीन में दबा कर मारने की कोशिश की गई। इस अमानवीय कृत्य को देखकर लग रहा है कि मध्य प्रदेश में महिलाओं पर अत्याचार चरम पर हैं, और पुलिस प्रशासन और मध्य प्रदेश सरकार महिलाओं पर हो रहे अत्याचार रोकने में असफल है।
महिला कांग्रेस डिंडोरी द्वारा राज्यपाल के नाम ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है, मांग किये है कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री का इस्तीफा लेकर सरकार को बर्खास्त किया जाये, ज्ञापन के दौरान गुलवसिया बाई, तृप्ति परस्ते, ऊषा रैकवार, लक्ष्मी बाई, श्रीमति बाई, संघनी उद्दे, महिला कांग्रेस की महिलाये उपस्थित रहीं।

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।