होमराज्यमध्यप्रदेशछत्तीसगढ़़क्राइम न्यूजइंटरनेशनल न्यूजकोर्ट न्यूजराजनीतिसंसदीयसंपादकीयअर्थ जगतहेल्थशिक्षाखेल विज्ञान

आकाशीय बिजली की चपेट में आकर सास, बहू की मौत, धान रोपाई के दौरान हुई घटना

akvlive.in

Published

घटना की सूचना से गाँव में मातम

डिंडौरी न्यूज़। अमरपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत घेवरी ग्राम पंचायत को पोषक ग्राम खमरिया में दोपहर लगभग 03 बजे आकाशीय बिजली के चपेट में आने से सास बहू की मौत हो गई। दोनो अपने खेत में धान का रोपा लगा रही थी। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच रही है।

 

 

खेत में रोपा लगा रही थी सास बहू बारिश हुई अचानक आकाशीय बिजली गिरी

 

ग्राम पंचायत सरपंच राय सिंह मरकाम ने बताया कि सास गुलशन बाई पति गोविंद उम्र 48 वर्ष और संगीता बाई पति माणिक उम्र 28 वर्ष दोनो अपने खेत में धान का रोपा लगा रही थी।इसी दौरान तेज बारिश होने लगी ,खेत में पानी भर जाने से रोपा पानी में बह रहा था उसे लेने के लिए खेत में उतरी इसी दौरान आकाशीय बिजली गिर गई।

 

बेटा काम करने केरल गया, पति 7 सालो से लापता

सरपंच राय सिंह ने बताया कि मृतिका गुलशन बाई का पति गोविंद लगभग सात साल पहले बाहर काम करने गया था तब से उसका कोई पता नहीं है।और बेटा माणिक कुछ दिनों पहले ही केरल में काम करने गया हुआ है ।घर में सास बहू और नातिन ही रहते है।चौकी प्रभारी अतुल हरदहा ने बताया कि सूचना मिली है पुलिस घटना स्थल के लिए रवाना हो गई है।

 

 

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।