LIVE TVजबलपुरडिंडौरीब्रेकिंग न्यूज़राज्य

Dindori News : अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों की नियम विरुद्ध पुनःकराया गया परीक्षा

- एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का मामला, छात्रों के शिकायत की जाँच महीनों से लंबित  

डिंडौरी। एकलव्य आवासीय विद्यालय में पदस्थ रहे प्राचार्य के निलंबन के बावजूद अन्य कर्मचारियों की मनमानी थमने का नाम नही ले रही हैं, कुछ दिनों पहले 11वी में अध्ययनरत छात्रों ने कलेक्टर से शिकायत कर विद्यालय प्रबंधन व परीक्षा प्रभारी पर उत्तर पुस्तिका बदलकर द्वेषपूर्ण अनुत्तीर्ण करने का आरोप लगाया था,जिसकी जांच महीनों गुजरने के बाद आज भी लंबित है।
वही विद्यालय प्रबंधन द्वारा नियम विरुद्ध तरीके से अनुत्तीर्ण हुए 14 विद्यार्थियों की 5 जुलाई को पुनः परीक्षा आयोजित कर सम्पन्न कराई गई है, इस संबंध में अधिकारियों से बात करने पर बताया गया है कि अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों की पुनः परीक्षा कराये जाने का कोई प्रावधान नहीं है, वही जिम्मेदार परीक्षा प्रभारी के द्वारा नियम कानूनों की धज्जियां उड़ाते हुए मनमाफिक कार्य किया जा रहा है। इस मामले में प्रशासन का रवैया हीला हवाली वाला है,छात्रों के उत्तर पुस्तिका बदलने जैसे गंभीर आरोपो की जांच लंबित रखना वही दूसरी तरफ विद्यालय प्रबंधन द्वारा नियम विरुद्ध परीक्षा संपन्न कराना कहीं न कही वरिष्ठ अधिकारियों की संलिप्तता दर्शाता है।
निलंबन के बाद भी नही सुधरे हालात
विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने प्राचार्य पर गंभीर आरोप लगाते हुए कलेक्टर समेत अन्य अधिकारियों से शिकायत की थी,जिसके वर्षो बाद प्राचार्य मनोज गोले के विरूद्ध निलंबन  की कार्रवाई की गई हैं,जनजाति कार्य विभाग मध्यप्रदेश शासन के उपसचिव द्वारा दिनांक 21/06/2024 को जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि उपरोक्त जांच प्रतिवेदन के आधार पर शेष अन्य तृतीय श्रेणी कर्मचारियों के विरूद्ध निलंबन/अनुशासनात्मक कार्यवाही कर अवगत कराने का  निर्देश कलेक्टर डिंडौरी को दिए थे।
 निलंबित प्राचार्य द्वारा  एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय मध्यप्रदेश स्पेशल एंड रेशिडेंशियल एकेडेमिक द्वारा पदस्थ किये गए प्राचार्य को प्रभार नही सौंपा जा रहा है,जिससे विद्यालय में अव्यवस्था की स्थिति बनी हुई हैं।  वही विद्यालय में प्राचार्य समेत 28 शिक्षकों की पदस्थापना की गई हैं जिससे उम्मीद है कि यहाँ पढ़ने वाले विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी।
इनका कहना है,,
अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों का पुनः परीक्षा कराये जाने का कोई प्रावधान नहीं है, यह मामला मेरे संज्ञान में नही है, जांच करा दोषियों के विरूद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
संतोष शुक्ला
सहायक आयुक्त, जनजाति कार्य विभाग,डिंडौरी
360_F_53554142_g8Mf4vyCSSgzNyEt01wenCc2hgQUx2YT

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।

Related Articles

Back to top button