होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

संयुक्त कलेक्टर कार्यालय में औचक निरीक्षण : कार्यालय से नदारत 65 अधिकारी कर्मचारियों का कटेगा एक दिवस का वेतन 

akvlive.in

Published

 डिंडौरी । कलेक्टर विकास मिश्रा के द्वारा कर्मचारी/अधिकारी कार्यालय समय निर्धारण के संबंध में मध्यप्रदेश शासन के निर्देशों का पालन करते हुऐ आज संयुक्त कलेक्टर  सुनील शुक्ला, डिप्टी कलेक्टर  वैद्यनाथ ने संयुक्त रूप से कलेक्टर के निर्देशानुसार संयुक्त कलेक्टर भवन कार्यालयों का 10ः15 बजे सभी विभागीय कार्यालय का औचक निरीक्षण किया और संबंधित विभागों के उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन किया।
      निरीक्षण के दौरान कार्यालय में अनुपस्थित कर्मचारी/अधिकारी का एक दिन का वेतन काटने की कार्यवाही की गई। निरीक्षण में जन अभियान परिषद व आबकारी विभाग बंद पाए गए। कर्मचारियों का एक दिवस वेतन काटते हुए आने वाले समय में निर्धारित समय 10 बजे से 6 बजे तक शासकीय कार्यों को संधारित करने के निर्देश दिए।
इस प्रकार अनुपस्थित पाए जाने वाले विभागों में कलेक्टर कार्यालय से 7 कर्मचारी, एसडीएम कार्यालय 6, तहसील कार्यालय 15, भू-अभिलेख कार्यालय 3, परियोजना प्रशासक बैगा विकास 3, महिला एवं बाल विकास 8, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग 8, जिला परियोजना सांख्कीय विभाग 6, सहायक एपीए कार्यालय 5 और सहकारिता कार्यालय से 4 अधिकारी कर्मचारियों सहित कुल 65 सभी अधिकारी कर्मचारियों का वेतन काटने के साथ साथ भविष्य में निर्धारित समय पर कार्यालय पहुंचने के निर्देश दिए। इसी प्रकार आगामी दिवस में भी शेष सभी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया जायेगा।

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।