होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

डिंडौरी जिले में कितने पंचायत प्रतिनिधि लगा रहे रिश्तेदारों का बिल: विधायक ओमप्रकाश धुर्वे ने सदन में पूँछा सवाल ..?

akvlive.in

Published

डिंडौरी। जिले में सरपंच,सचिव और अधिकारियों ने ग्राम पंचायत के खजाने का एटीएम की तर्ज पर अंध धुंध दोहन करते हुए पंचायतों को खोखला कर रहे हैं। जिले में भंडार क्रय नियमों की अनदेखी कर स्वयं के फर्मो के नाम पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है, जिससे लगातार शासन को करोड़ो रूपये की हानि हो रही हैं।
 अधिकांश ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव ने अपने पत्नी, माँ,भाई, बहन या पुत्र के नाम पर जीएसटी बिल बना कर करोड़ो रूपये का खेल कर रहे हैं। विधानसभा सत्र में शहपुरा विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे ने जब ग्राम पंचायतों के द्वारा रिश्तेदारों के नाम पर बिल भुगतान की जानकारी मांगी तो खलबली मच गई, जिला पंचायत सीईओ ने समस्त जनपद सीईओ से जानकारी तलब की है।
सरपंच, सचिव के फर्मों के नाम पर राशि आहरण/गबन की ग्रामीणों द्वारा अनेको बार शिकायत किये जाने के बाद भी अफसर फाइलों को दबाकर बैठ जाते हैं,जिससे ग्राम पंचायतों में सरपंच, सचिव के फर्मो के नाम पर धड़ल्ले से सरकारी खजाने का दोहन जारी है..बहरहाल विधानसभा में प्रश्न लगने के बाद अधिकारी एक बार फिर मामलें पर लीपापोती पर जूट हुए हैं।

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।