होमराज्यमध्यप्रदेशछत्तीसगढ़़क्राइम न्यूजइंटरनेशनल न्यूजकोर्ट न्यूजराजनीतिसंसदीयसंपादकीयअर्थ जगतहेल्थशिक्षाखेल विज्ञान

Dindori News :फेंसिंग तार में फैली करंट की चपेट में आने से 35 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत,गाँव में छाया मातम

akvlive.in

Published

 

डिंडौरी न्यूज़। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत रमपुरी के ग्राम छपरी में फेंसिंग तार की करंट के चपेट में आने से 35 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत हो गई है।

 

मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम छपरी निवासी महिला धर्मावती उम्र 35 वर्ष आज दिन बुधवार को दोपहर लगभग 2 :00 बजे नर्मदा नदी में नहाने गई थी, नहाकर लौटने के दौरान रास्ते में सब्जी के खेत में लगे फेंसिंग तार की करंट के चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के बताया गया कि ग्राम छपरी के व्यक्ति के द्वारा

अवैध कब्जा कर सब्जी की खेती की जा रही है जिसमे सुरक्षा के लिए फेंसिंग तार में करेंट लगाया गया था,जिसके चपेट में आने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ग्रामीणों के द्वारा घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई।

 

घटना की जानकारी लगने के बाद कोतवाली पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर घटना की जांच की। पुलिस के द्वारा शव की पंचनामा बनाकर पीएम कराने हेतु जिला अस्पताल लाया गया है। फिलहाल पुलिस के द्वारा घटना की जांच की जा रही है।

 

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।