नमामि गंगे अभियान अंतर्गत पौधारोपण एवं जल स़्त्रातों की हुई सफाई
ग्राम पंचायत पड़रियाडोंगरी में अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस समारोह के अवसर पर नमामि गंगे कार्यक्रम अंतर्गत पौधारोपण कार्य किया
डिंडौरी। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नमामि गंगे कार्यक्रम अंतर्गत मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के द्वारा शासन के निर्देशानुसार जनपद पंचायत सभाकक्ष बजाग में पर्यावरण संरक्षण पर केन्द्रित संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किया गया, कार्यक्रम में दिनो दिन बढती हुई प्रदुषण के समाधान को लेकर चर्चा करते पर्यावरण सरंक्षण के दिषा में किए जाने वाले प्रभावी पहलों पर अमल करने की बात कही गई । इस दौरान जन अभियान परिषद के द्वारा समाज कल्याण एवं अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय गतिविधिया संचालित किए जाने की सराहना की गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर नीरज मुजवार,विशिष्ट अतिथि के तौर पर राजेंद्र दुबे जी के द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर विशेष चर्चा की गई, इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद से विकासखंड समन्वयक श्री मती अंजू दुबे जी, समस्त सीएमसीएलडीपी विद्यार्थी, नवांकुर, प्रस्फुटन समिति के सदस्य,परामर्शदाता एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे। तत्पश्चात ग्राम पंचायत पड़रियाडोंगरी में अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस समारोह के अवसर पर नमामि गंगे कार्यक्रम अंतर्गत पौधारोपण कार्य किया गया एवं तालाब में स्वच्छता कार्य किया गया जिसमें सीईओ एमएल धुर्वे जनपद पंचायत बजाग, जिला पंचायत अध्यक्ष रूदेश परस्ते,श्रीमती हीरा परस्ते जिला पंचायत सदस्य, राधेश्याम कुशराम जनपद उपाध्यक्ष बजाग,कैलाश मरावी सरपंच पड़रियाडोंगरी, प्रेमलाल यादव, राजेंद्र प्रसाद दुबे, श्रीमती अंजू दुबे विकासखंड समन्वयक जन अभियान परिषद बजाग, समस्त विद्यार्थी सीएमसीएलडीपी,मेंटर, नवांकुर, संस्था,प्रस्फुटन समिति के सदस्य उपस्थित रहे ।
जनपद पंचायत से एसडीओ आरईएस,सब इंजीनियर,सचिव, जीआरएस पड़रियाडोंगरी,और समस्त पंच एवं ग्रामीण जन समेत नवांकुर संस्था,प्रस्फुटन समिति के सदस्य उपस्थित रहे जनपद पंचायत से एसडीओ आरईएस,सब इंजीनियर,सचिव, जीआरएस पड़रियाडोंगरी और समस्त पंच एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे इसी क्रम में 06 जून को ग्राम पडरियाडोंगरी की चकरार नदी में, 07 जून को ग्राम सिंगपुर के केरीटोला में शिवघाट में चयनित नदी सुहई नदी में और 08 जून को ग्राम मिढली में चकरार नदी में स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें विकासखण्ड समन्वयक बजाग, नवांकुर संस्था, मेंटर्स, छात्र छात्राओं और समितियों द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।