होमराज्यमध्यप्रदेशछत्तीसगढ़़क्राइम न्यूजइंटरनेशनल न्यूजकोर्ट न्यूजराजनीतिसंसदीयसंपादकीयअर्थ जगतहेल्थशिक्षाखेल विज्ञान

फग्गन सिंह कुलस्ते के जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने निकाला विजयी जूलूस 

akvlive.in

Published

गोरखपुर । डिंडौरी जिले के करंजिया विकासखंड अंतर्गत ग्राम गोरखपुर में बुधवार को भाजपा के कार्यकर्ताओं ने लोकसभा चुनाव में फग्गनसिंह कुलस्ते को मिली जीत के मौके पर कस्बा में आतिशबाजी और बैंड बाजे के साथ विजयी जूलूस निकाला यह जूलूस हस्तपुरिया निवास से प्रारंभ होकर मुख्य मार्ग से दुर्गा मंदिर से आगे बढ़ते हुए हाइवे में चलकर गोरखनाथ मंदिर पहुंचा जहां श्रध्दालुओं ने गोरखनाथ बाबा की विधिवत आरती पूजा कर जीत दिलाने के लिए शीष नवाया।
इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं क्षेत्रीय समाजसेवी कृष्ण लाल  हस्तपुरिया ने डिंडौरी विधानसभा सहित संसदीय क्षेत्र के सभी मतदाताओं का आभार माना जूलूस के दौरान भाजपा नेता अखलाक कुरैशी सांसद प्रतिनिधि भुवनेश्वर हस्तपुरिया व्यवसाई व समाजसेवी मिथलेश दुबे चेतराम साहू भाजपा युवा नेता कान्हा शर्मा राजू शमशी गुरमीत सलूजा रामप्रकाश साहू सदर तमजीद कुरैशी राजू सारीवान ज्ञान तेकाम शिवचरण धुर्वे नरेंद्र हस्तपुरिया महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष शालिनी मरावी, सहित अन्य लोग मौजूद रहें।