डिंडौरी न्यूज। माध्यमिक शिक्षा मण्डल की कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं (सत्र 2025-26) के सफल, सुव्यवस्थित एवं नकलमुक्त संचालन को लेकर शुक्रवार 31 जनवरी 2026 को कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट परिसर स्थित ऑडिटोरियम में महत्वपूर्ण तैयारी बैठक आयोजित की गई।
बैठक में केन्द्राध्यक्ष, सहायक केन्द्राध्यक्ष, पर्यवेक्षक, कलेक्टर प्रतिनिधि, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग श्री राजेंद्र कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती सुमन परस्ते, डीपीसी श्रीमती श्वेता अग्रवाल सहित जिले के समस्त प्राचार्य, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्रीमती भदौरिया ने बोर्ड परीक्षाओं की निष्पक्षता, गोपनीयता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा कि सभी परीक्षा केन्द्रों में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, बैठक व्यवस्था एवं आवश्यक फर्नीचर अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने विद्यार्थियों के लिए तनावमुक्त और अनुकूल वातावरण तैयार करने पर विशेष जोर दिया तथा कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों की बेहतर तैयारी के लिए अतिरिक्त कक्षाएं संचालित करने के निर्देश दिए।

प्रश्नपत्रों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए कलेक्टर ने निर्देशित किया कि प्रश्नपत्रों की निकासी निर्धारित समय पर ही संबंधित थाना/चौकी से की जाए। यह प्रक्रिया केन्द्राध्यक्ष या सहायक केन्द्राध्यक्ष द्वारा थाना प्रभारी एवं कलेक्टर प्रतिनिधि की उपस्थिति में की जाएगी। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि प्रश्नपत्र परीक्षा तिथि एवं विषयवार समय-सारणी के अनुसार ही निकाले जाएं।
परीक्षा केन्द्रों पर मोबाइल फोन का उपयोग एवं लाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। परीक्षा प्रारंभ होने के दो घंटे पूर्व से लेकर परीक्षा समाप्ति तक केन्द्र के 100 गज के दायरे में अनाधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित रहेगा। परीक्षार्थियों की तलाशी शालीनता से लेने तथा छात्राओं की तलाशी केवल महिला शिक्षकों द्वारा किए जाने के निर्देश भी दिए गए।
बैठक में जिला स्तरीय कंट्रोल रूम को समय-समय पर सूचनाएं उपलब्ध कराने, गोपनीय सामग्री को मण्डल के निर्देशानुसार सुरक्षित रखने तथा परीक्षा उपरांत संबंधित थाना/चौकी में जमा कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही परीक्षा कार्य में संलग्न सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से यह प्रमाण पत्र लेने को कहा गया कि उनके परिजन संबंधित परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो रहे हैं। प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए बाह्य परीक्षकों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया गया।
– परीक्षार्थियों का विवरण
सत्र 2025-26 में कक्षा 10वीं में 9192 नियमित एवं 594 स्वाध्यायी सहित कुल 9786 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं, जबकि कक्षा 12वीं में 6389 नियमित एवं 1104 स्वाध्यायी मिलाकर कुल 7493 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। इस प्रकार दोनों कक्षाओं को मिलाकर जिले में कुल 17,279 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
जिले में कुल 78 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं, जिनमें से 7 केन्द्रों को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है। कक्षा 10वीं के लिए 78 एवं कक्षा 12वीं के लिए 65 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किए गए हैं।
बैठक के अंत में कलेक्टर ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए बोर्ड परीक्षाओं को शांतिपूर्ण, पारदर्शी एवं नकलमुक्त वातावरण में संपन्न कराने की अपील की।







