डिंडौरी। समनापुर जनपद पंचायत में प्रशासनिक व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के उद्देश्य से कलेक्टर डिंडौरी द्वारा महत्वपूर्ण आदेश जारी किया गया है।
जारी आदेश के अनुसार जितिन कुमार ठाकुर, विकासखंड अधिकारी (प्र. मुख्य कार्यपालन अधिकारी), जनपद पंचायत समनापुर को दिनांक 30 जनवरी 2026 से आर.सी.वी.पी. नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी, भोपाल में आयोजित अनिवार्य प्रशिक्षण में शामिल होने हेतु कार्यमुक्त किया गया है।
जनपद पंचायत समनापुर के प्रशासनिक एवं वित्तीय कार्य प्रभावित न हों, इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। कलेक्टर द्वारा श्री पंकज जैन, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत डिंडौरी को जनपद पंचायत समनापुर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वे आगामी आदेश तक जनपद पंचायत के समस्त प्रशासनिक एवं वित्तीय कार्यों का दायित्व संभालेंगे।







