– 80 के लक्ष्य में केवल 34 योजनाएँ पूरी, कलेक्टर ने जताई नाराजगी
डिंडौरी न्यूज । जल जीवन मिशन अंतर्गत अपूर्ण नल-जल योजनाओं की समीक्षा बैठक शुक्रवार, 31 जनवरी 2026 को कलेक्ट्रेट सभागार डिंडौरी में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने की। बैठक में फरवरी माह तक पूर्ण किए जाने हेतु लक्षित 80 नल-जल योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा की गई।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा प्रस्तुत प्रगति रिपोर्ट के अनुसार जनवरी 2026 में निर्धारित 80 ग्रामों के लक्ष्य के विरुद्ध मात्र 34 नल-जल योजनाएँ ही पूर्ण की जा सकीं, जो कि केवल 43 प्रतिशत है। इस धीमी प्रगति पर कलेक्टर ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने के सख्त निर्देश दिए।

कलेक्टर श्रीमती भदौरिया ने शेष 126 अपूर्ण नल-जल योजनाओं को हर हाल में फरवरी 2026 तक पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया। उन्होंने कहा कि जिन ग्रामों में जल स्रोत उपलब्ध नहीं होने के कारण कार्य लंबित हैं, वहाँ शीघ्र नलकूप खनन की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही जिन ग्रामों में विद्युत आपूर्ति का अभाव है, वहाँ प्राथमिकता से विद्युतीकरण कराकर योजनाओं को पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में यह भी निर्देश दिए गए कि मेसर्स आर.के. गुप्ता का अनुबंध निरस्त किए जाने के उपरांत जिन ग्रामों में कार्य प्रभावित हुआ है, वहाँ शीघ्र पुनः अनुबंध की प्रक्रिया पूरी कर कार्य प्रारंभ कराया जाए, ताकि ग्रामीणों को समय पर नल से जल उपलब्ध कराया जा सके।
कलेक्टर ने जल जीवन मिशन की प्रगति की सतत निगरानी हेतु साप्ताहिक समीक्षा बैठक अनिवार्य रूप से आयोजित करने के निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री अफजल अमानुल्लाह सहित समस्त सहायक यंत्री, उपयंत्री एवं निरीक्षणकर्ता अधिकारी प्रत्यक्ष एवं वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।







