डिंडौरी न्यूज। सभापति, एससी/एसटी कल्याण संबंधी समिति लोकसभा एवं सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते के डिंडौरी जिले के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान आज विकासखंड बजाग एवं समनापुर में नवनिर्मित जनपद पंचायत भवनों का भूमिपूजन किया गया।
समनापुर एवं बजाग में नवीन जनपद पंचायत भवन का भूमिपूजन गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, विधायक श्री ओमकार मरकाम, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रुद्रेश परस्ते, जिला अध्यक्ष श्री चमरू सिंह नेताम तथा जिला पंचायत सदस्य श्रीमती हीरा रुद्रेश परस्ते सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जिला प्रशासन की ओर से अपर कलेक्टर श्री जे.पी. यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।
जनपद पंचायत बजाग का भवन ग्रामीण यांत्रिकी विभाग डिंडौरी द्वारा 525.67 लाख रुपये की लागत से निर्माण किया जाना है। इसी प्रकार जनपद पंचायत समनापुर का नवीन भवन भी 525.67 लाख रुपये की लागत से तैयार किया जाना है। दोनों भवनों के भूमिपूजन से स्थानीय प्रशासनिक व्यवस्थाओं को सुदृढ़ आधार मिलेगा तथा आमजन को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि नवीन जनपद पंचायत भवन के निर्माण से क्षेत्र में प्रशासनिक कार्यों को नई गति मिलेगी। अब आम नागरिकों को योजनाओं एवं सेवाओं के लिए भटकना नहीं पड़ेगा और सभी सेवाएँ एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि भवन का निर्माण बेहतर, मजबूत और टिकाऊ तरीके से किया जाए। यह भवन सर्वसुविधायुक्त होगा, जिसमें आम नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और कर्मचारियों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध रहेंगी, जिससे प्रशासनिक कार्य सुचारु रूप से संपन्न होंगे।

विधायक श्री ओमकार मरकाम ने कहा कि मनरेगा योजना के लंबित भुगतान शीघ्र पूर्ण कराए जाएं, ताकि मजदूरों और हितग्राहियों को समय पर पारिश्रमिक मिल सके। उन्होंने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से कहा कि मादक पदार्थों की बिक्री पर प्रभावी रोक लगाई जाए, ताकि युवा इसके सेवन से बच सकें। विधायक ने ई आरईएस (ग्रामीण यांत्रिकी सेवा) को निर्देश दिया कि भवन का निर्माण पूर्ण गुणवत्ता और निर्धारित मानकों के अनुरूप किया जाए, ताकि यह लंबे समय तक उपयोगी रहे। उन्होंने कहा कि यह भवन क्षेत्र की विकास की नई पहचान बनेगा, जिससे पंचायत स्तर पर कार्यों में पारदर्शिता बढ़ेगी और आमजन को समयबद्ध एवं प्रभावी सेवाएँ मिलेंगी।
नवीन जनपद पंचायत भवन में पार्किंग, विद्युत सुविधा और अन्य आवश्यक नागरिक सुविधाएँ उपलब्ध कराए जाने का प्रावधान हैं, जिससे आमजन, जनप्रतिनिधियों और कर्मचारियों को सुगम सेवाएँ प्राप्त होंगी। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने क्षेत्र के समग्र विकास एवं जनकल्याण की दिशा में निरंतर प्रयास जारी रखने का संदेश दिया।








