डिंडौरी/शहपुरा। शहपुरा विकासखंड के ग्राम मानिकपुर में सोमवार को विराट हिंदू सम्मेलन का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों एवं मातृ शक्ति ने सहभागिता दर्ज कर सम्मेलन को सफल बनाया।
सम्मेलन की अध्यक्षता मातृशक्ति श्रीमती सुदामा झारिया द्वारा की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्याम गिरि महाराज (मालपुर) एवं द्रोणाचार्य जी उपस्थित रहे, वहीं मुख्य वक्ता श्याम ने मंच से समाज को संबोधित किया। कार्यक्रम में मंडल पालक नरेश, ग्राम मुकदम रामसरन बागवान, एवं सेवानिवृत्त शिक्षक बद्री प्रसाद असाटी ने विशेष उपस्थिति दर्ज की।
मुख्य वक्ता ने अपने संदेश में कहा कि— “हिंदू समाज संगठन की शक्ति है। हमें जाति-पांति के भेदभाव से दूर रहकर सामाजिक एकता और संस्कृति के संरक्षण हेतु संगठित रहना चाहिए। साथ ही देशी वस्तुओं का अधिक से अधिक उपयोग करना चाहिए ताकि स्वदेशी उद्योगों को बल प्राप्त हो।”
सम्मेलन में भाजपा मंडल अध्यक्ष हीरेंद्र सिंह मरावी सहित अर्जुन झारिया, तेज़ीलाल झारिया, कन्हैया बागवान, टोकेश्वर बागवान, नारायण काछी, राजेंद्र झारिया, नरेश झारिया, जगन सिंह, विश्वनाथ झारिया, ओमप्रकाश बागवान की विशेष उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में क्षेत्र के सभी हिंदू जन एवं मातृ शक्ति की उल्लेखनीय भागीदारी रही, जिसके चलते सम्मेलन अत्यंत गरिमामय एवं अनुशासित वातावरण में पूर्ण हुआ। स्थानीय ग्रामवासियों ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए आयोजकों एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।








