डिंडौरी न्यूज । जिले में जबलपुर–अमरकंटक नेशनल हाईवे के किनारे खेतों में टाइगर के पगमार्क मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। खेतों में साफ़ दिखाई दे रहे पगमार्क इस बात की पुष्टि कर रहे हैं कि जंगली बाघ रिहायशी और यातायात वाले क्षेत्र के काफी करीब पहुंच चुका है, जिससे ग्रामीणों और राहगीरों में दहशत का माहौल है।

स्थानीय लोगों के अनुसार 14 जनवरी को बरगांव कल्याण केंद्र से जबलपुर की ओर जाते समय एक रिटायर्ड अधिकारी ने नेशनल हाईवे के पास टाइगर को सड़क के आसपास घूमते हुए देखा था। इस घटना के बाद से क्षेत्र में सतर्कता बढ़ गई थी, लेकिन अगले ही दिन बांकी और कंचनपुर गांव में भी ग्रामीणों ने टाइगर की मौजूदगी देखे जाने की जानकारी दी। अलग–अलग स्थानों पर टाइगर के दिखने से लोगों की चिंता और बढ़ गई है।
ग्रामीणों का कहना है कि खेतों में मिले पगमार्क टाइगर के प्रतीत हो रहे हैं, जिससे आशंका है कि टाइगर अभी भी आसपास ही विचरण कर रहा है। किसान अपने खेतों में जाने से डर रहे हैं, वहीं शाम ढलते ही गांवों में सन्नाटा पसरने लगा है।
हालांकि वन विभाग की टीम द्वारा क्षेत्र में सर्चिंग की जा रही है, लेकिन अब तक टाइगर की मौजूदगी को लेकर कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लग सका है। इस स्थिति ने ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
फिलहाल ग्रामीणों की मांग है कि वन विभाग गश्त बढ़ाए, पिंजरे और ट्रैप कैमरे लगाए जाएं तथा लोगों को सतर्क रहने के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए जाएं, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।









