होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

शालाओं में टैबलेट क्रय व प्रतिपूर्ति की प्रगति की होगी समीक्षा

akvlive.in

Published

– शेष शिक्षकों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश

डिंडौरी न्यूज। जनजातीय कार्य विभाग के सचिव के निर्देशानुसार जिले की शालाओं में कार्यरत शिक्षकों द्वारा टैबलेट डिवाइस क्रय एवं उसकी प्रतिपूर्ति की प्रगति की गहन समीक्षा की जानी है। इस क्रम में ऐसे शिक्षक जिन्होंने टैबलेट क्रय कर लिया है लेकिन अब तक ऑनलाइन प्रतिपूर्ति आवेदन नहीं किया है, उन्हें आज ही आवेदन पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं जिन शिक्षकों ने अब तक टैबलेट नहीं खरीदा है, उन्हें तत्काल टैबलेट क्रय कर प्रतिपूर्ति की एंट्री सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यदि निर्धारित समयसीमा में यह प्रक्रिया पूर्ण नहीं की गई तो सोमवार से संबंधित शिक्षकों का इस माह का वेतन रोकने के आदेश जारी कर दिए जाएंगे। इसे लेकर विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए सभी शालाओं को निर्देशित किया है कि वे लंबित प्रकरणों का तत्काल निराकरण कराएं।

जानकारी के अनुसार, डिंडौरी जिले के हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों के कुल 649 शिक्षकों को टैबलेट क्रय कर बिल प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए थे। अब तक की स्थिति में

353 शिक्षकों के बिल बीआरसी (ब्लॉक रिसोर्स सेंटर) द्वारा अप्रूव किए जा चुके हैं,

8 शिक्षकों के बिल रिजेक्ट किए गए हैं,

जबकि 288 शिक्षकों द्वारा अब तक बिल प्रस्तुत ही नहीं किए गए हैं। इन्हीं लंबित प्रकरणों को लेकर विभाग ने संबंधित शिक्षकों और संस्था प्रमुखों को तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह योजना शैक्षणिक कार्यों में डिजिटल संसाधनों को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से लागू की गई है, इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।

विभागीय अधिकारियों ने सभी बीआरसी, प्राचार्य एवं संस्था प्रमुखों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में शिक्षकों से समन्वय कर टैबलेट क्रय एवं प्रतिपूर्ति प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण कराएं, ताकि किसी भी शिक्षक को वेतन संबंधी कार्रवाई का सामना न करना पड़े।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

संबंधित ख़बरें