डिंडौरी/विक्रमपुर । आगामी 24 जनवरी (शनिवार) को विक्रमपुर में आयोजित होने जा रहे विशाल हिंदू सम्मेलन के पूर्व शनिवार को सर्व हिंदू समाज के तत्वावधान में पूरे नगर में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। बैंड-बाजों, जयघोष और धार्मिक उल्लास के साथ निकली इस कलश यात्रा ने नगरवासियों में उत्साह और श्रद्धा का वातावरण बना दिया।
कलश यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए गुजरी, जहां जगह-जगह नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर धार्मिक परंपरा का निर्वहन किया, वहीं युवाओं और बुजुर्गों की सहभागिता ने समाज की एकता और संगठनात्मक शक्ति को दर्शाया।

यात्रा का मुख्य उद्देश्य आगामी हिंदू सम्मेलन के लिए जन-जागरूकता एवं आमंत्रण देना रहा। आयोजकों ने बताया कि 24 जनवरी को होने वाला हिंदू सम्मेलन सामाजिक समरसता, सांस्कृतिक चेतना और हिंदू समाज के संगठन को सशक्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल होगा।
कलश यात्रा में प्रमुख रूप से भारत सिंह पट्टा, झाम सिंह पट्टा, सुशील राय, राघवेंद्र ठाकुर, तुलाराम प्रजापति, रवि दत्त राय, राजू बनवासी, रामानुज राव, कैलाश गुप्ता, शुभम प्रजापति सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी एवं सर्व हिंदू समाज के सदस्य उपस्थित रहे।
यात्रा के समापन पर आयोजकों ने सभी नगरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में हिंदू सम्मेलन में शामिल होने की अपील की। पूरे आयोजन के दौरान अनुशासन, शांति और धार्मिक सौहार्द का विशेष ध्यान रखा गया, जिससे कार्यक्रम सफल और प्रेरणादायक रहा।








