डिंडौरी न्यूज । मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार डिंडौरी जिले में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत जिले के 200 तीर्थयात्रियों को तीर्थ भ्रमण का अवसर प्राप्त होगा, जो जिले के लिए एक सौभाग्यशाली उपलब्धि है। शासन द्वारा इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन 16 जनवरी 2026 तक आमंत्रित किए गए थे।
योजना के परिपालन में डिंडौरी जिले के सात विकासखंडों एवं दो नगरीय निकाय क्षेत्रों से कुल 250 तीर्थयात्रियों द्वारा आवेदन प्रस्तुत किए गए। प्राप्त आवेदनों में से शासन द्वारा निर्धारित रेंडमाइजेशन प्रक्रिया के अनुसार पात्र तीर्थयात्रियों का चयन किया गया। चयन प्रक्रिया में 132 पुरुष एवं 68 महिला तीर्थयात्री, कुल 200 यात्रियों का चयन किया गया।
योजना के नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर वैद्यनाथ वासनिक ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत 21 जनवरी से 27 जनवरी 2026 तक सोमनाथ तीर्थ यात्रा शहडोल से रेल मार्ग द्वारा संपन्न कराई जाएगी। उन्होंने सभी चयनित तीर्थयात्रियों से अनुरोध किया है कि वे 21 जनवरी 2026 को प्रातः 10 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय डिंडौरी में अनिवार्य रूप से उपस्थित हों। यहां से सभी यात्रियों को बस के माध्यम से शहडोल रेलवे स्टेशन के लिए रवाना किया जाएगा।
नोडल अधिकारी ने यह भी बताया कि सभी चयनित तीर्थयात्री अपने साथ आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, पहचान पत्र एवं पासपोर्ट साइज फोटो अनिवार्य रूप से लेकर आएं। चयनित तीर्थयात्रियों की सूची का अवलोकन संबंधित विकासखंडवार जनपद पंचायत सीईओ कार्यालय तथा नगरपालिका डिंडौरी एवं शहपुरा से किया जा सकता है।
आज चयन समिति के सदस्यों द्वारा एनआईसी कक्ष में रेंडमाइजेशन प्रक्रिया के माध्यम से यात्रियों का चयन किया गया। इस दौरान नोडल डिप्टी कलेक्टर वैद्यनाथ वासनिक, तहसीलदार शहपुरा शंशांक शेंडे तथा डीआईओ, एनआईसी प्रशांत कौशिक तकनीकी अधिकारी के रूप में उपस्थित रहे।








