होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

Dindori News: झोला-छाप चिकित्सकों पर जिला प्रशासन की सख्ती, अवैध क्लीनिक सील

akvlive.in

Published

डिंडौरी | जिले में अवैध रूप से चिकित्सा कार्य कर आमजन के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाले झोला-छाप चिकित्सकों के विरुद्ध जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए गुरुवार को सघन कार्यवाही की। इसी कड़ी में करंजिया तहसील अंतर्गत ग्राम रुसा में संचालित एक संदिग्ध क्लीनिक की जांच की गई, जहां गंभीर अनियमितताएं सामने आईं।

जांच के दौरान क्लीनिक संचालक डॉ. अरुण चन्द्र बाला की शैक्षणिक योग्यता होम्योपैथी पाई गई, जबकि क्लीनिक में बड़ी मात्रा में एलोपैथिक दवाएं रखी और उपयोग में लाई जा रही थीं। नियमानुसार बिना वैध पंजीयन एवं अनुमति के एलोपैथिक उपचार करना कानूनन अपराध है। नियमों के स्पष्ट उल्लंघन को देखते हुए मौके पर ही एलोपैथिक दवाओं को जप्त किया गया तथा संबंधित क्लीनिक को सील कर दिया गया। साथ ही प्रकरण दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है।

यह संयुक्त कार्यवाही नायब तहसीलदार करंजिया श्री शैलेश गौर के नेतृत्व में की गई, जिसमें हल्का पटवारी विजय श्रीवास्तव, नंदकुमार परस्ते, शैलेन्द्र सिंह मार्को, कोटवार वीरेंद्र पड़वार सहित चिकित्सा विभाग की टीम शामिल रही। टीम ने क्लीनिक से संबंधित दस्तावेजों, दवाओं एवं उपचार पद्धति की बारीकी से जांच कर अनियमितताओं की पुष्टि की।

जिला प्रशासन ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि आम नागरिकों के स्वास्थ्य के साथ किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अवैध रूप से चिकित्सा कार्य करने वाले, बिना मान्यता उपचार करने वाले तथा झोला-छाप चिकित्सकों के विरुद्ध आगे भी लगातार और सख्त कार्यवाही की जाएगी।

प्रशासन ने आमजन से भी अपील की है कि वे उपचार के लिए केवल पंजीकृत एवं योग्य चिकित्सकों से ही संपर्क करें और यदि कहीं अवैध क्लीनिक या संदिग्ध चिकित्सा गतिविधि की जानकारी मिले तो तुरंत स्वास्थ्य विभाग या प्रशासन को सूचित करें, ताकि समय रहते कार्रवाई कर लोगों के जीवन और स्वास्थ्य की रक्षा की जा सके।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

संबंधित ख़बरें