होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

Dindori News: विकास के नाम पर धूल का गुबार, राहगीर और दुकानदार बेहाल

akvlive.in

Published

डिंडौरी न्यूज। नगर के व्यस्ततम मुख्य मार्ग पर इन दिनों चल रहे निर्माण कार्य ने आमजन की परेशानी बढ़ा दी है। निर्माण एजेंसी द्वारा पक्की सड़क पर मिट्टी और मलबा फैला दिए जाने से वाहनों के गुजरते ही धूल के घने गुबार उड़ रहे हैं। हालात यह हैं कि सड़क से गुजरना लोगों के लिए मुश्किल हो गया है और आसपास के क्षेत्र में रहने व व्यापार करने वाले लोग गंभीर समस्याओं का सामना कर रहे हैं।


धूल के कारण राहगीरों, विशेषकर दोपहिया वाहन चालकों को सांस लेने में दिक्कत, आंखों में जलन और खांसी जैसी स्वास्थ्य समस्याएं हो रही हैं। स्कूली बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि दिनभर उड़ती धूल से वातावरण दूषित हो गया है, जिससे स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है।

वहीं सड़क किनारे स्थित दुकानदारों ने भी अपनी पीड़ा जाहिर की है। दुकानदारों का कहना है कि धूल से दुकान का सामान खराब हो रहा है, खाद्य सामग्री और कपड़ों पर धूल जम रही है। ग्राहक भी धूल और अव्यवस्था के कारण दुकानों तक आने से कतराने लगे हैं, जिससे व्यापार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। कई दुकानदारों ने बताया कि उन्हें दिन में कई बार दुकान साफ करनी पड़ रही है, फिर भी राहत नहीं मिल पा रही।


स्थानीय लोगों ने निर्माण एजेंसी और ठेकेदार पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि न तो सड़क पर नियमित रूप से पानी का छिड़काव कराया जा रहा है और न ही निर्माण स्थल की उचित घेराबंदी की गई है। निर्माण सामग्री खुले में पड़ी होने से समस्या और गंभीर हो गई है।

नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि निर्माण कार्य के दौरान धूल नियंत्रण के लिए तत्काल प्रभावी कदम उठाए जाएं। ठेकेदार को पानी का नियमित छिड़काव कराने, निर्माण क्षेत्र को सुरक्षित तरीके से घेरने और सड़क को व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए जाएं। साथ ही निर्माण कार्य को तय समय-सीमा में पूरा कराया जाए, ताकि जनता को जल्द राहत मिल सके।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

संबंधित ख़बरें