होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

Dindori News: जनसुनवाई में भूमि मुआवजा, अधूरी सड़क और बिजली कनेक्शन से जुड़े 72 आवेदन दर्ज : कलेक्टर ने दिखाई संवेदनशीलता

akvlive.in

Published

डिंडौरी न्यूज। कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को आयोजित साप्ताहिक जनसुनवाई में आम नागरिकों की समस्याएं सुनी गईं तथा कई आवेदनों का मौके पर ही समाधान कराया गया। जनसुनवाई में जिले के विभिन्न विकासखंडों से आए नागरिकों द्वारा समस्याओं एवं शिकायतों से संबंधित कुल 72 आवेदन प्रस्तुत किए गए। जिन मामलों का तत्काल निराकरण संभव नहीं हो सका, उनमें आवेदकों को समय-सीमा निर्धारित कर आवश्यक आश्वासन प्रदान किया गया। जन सुनवाई के दौरान अपर कलेक्टर श्री जेपी यादव, सीईओ जिला पंचायत श्री दिव्यांशु चौधरी, एसडीएम डिंडौरी सुश्री भारती मेरावी, डिप्टी कलेक्टर श्री वैधनाथ वासनिक, डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्रियांशी जैन, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री राजेन्द्र कुमार जाटव, कार्यपालन यंत्री आरईएस श्री ललित कुमार, श्वेता अग्रवाल सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी जनसुनवाई में उपस्थित रहे।

विकासखंड करंजिया अंतर्गत ग्राम पंचायत झनकी वनग्राम पांडपुर के निवासी मोहन सिंह बैगा उपस्थित हुए। उन्होंने अपने आवेदन में किसान सम्मान निधि की राशि एवं प्रधानमंत्री आवास योजना की चौथी किस्त दिलाए जाने की मांग रखी।

जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर ने मोहन सिंह बैगा से उनके पारिवारिक एवं आवास संबंधी स्थिति पर विस्तार से चर्चा की। कलेक्टर ने किसान सम्मान निधि से संबंधित प्रकरण के निराकरण हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चौथी किस्त के भुगतान के लिए सीईओ जिला पंचायत को निर्देशित किया।

कलेक्टर के निर्देश पर सीईओ जिला पंचायत ने त्वरित कार्यवाही करते हुए जनपद सीईओ करंजिया एवं एसडीओ आरईएस को हितग्राही को चौथी किस्त का भुगतान सुनिश्चित करते हुए एक सप्ताह के भीतर आवास निर्माण पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर ने मोहन सिंह बैगा से संपर्क हेतु मोबाइल नंबर चाहा, परंतु मोबाइल में रिचार्ज न होने के कारण वे नंबर बताने में असमर्थ रहे। इस पर कलेक्टर ने मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए तत्काल मोबाइल रिचार्ज करवाया। साथ ही ठंड को देखते हुए उन्हें कंबल एवं स्वेटर प्रदान किए और आश्वस्त किया कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर वे सीधे मोबाइल पर संपर्क कर सकते हैं। मोहन सिंह बैगा ने जनसुनवाई में समस्या बताते समय अपनी हुनर का भी प्रदर्शन कर बांसुरी बजाकर सुनाया जनसुनवाई में बैठे अधिकारी कर्मचारी मंत्रमुग्ध हो गए।

आवेदक श्री जिया लाल धुर्वे ने आवेदन प्रस्तुत कर खरमेर मध्यम परियोजना अण्डई डुंगरिया में अधिग्रहित भूमि का मुआवजा राशि दिलाए जाने की मांग की है जिस पर कलेक्टर ने एसडीएम डिंडौरी को शिकायत का निराकरण करने के लिए निर्देशित किया है। इसी के साथ ग्राम चटुआ से बिछिया तक पहुंच मार्ग ग्रेवल रोड अधूरे होने से ग्रामवासियों को समस्या का सामना करना पड रहा है उक्त ग्रेवल रोड को जल्द से जल्द पूर्ण कराने की मांग किए हैं जिस पर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने सीइओ जनपद पंचायत डिंडौरी को शिकायत का निराकरण करने के लिए निर्देशित किया है।

ग्राम घानामार निवासी आवेदक श्री राजकुमार बैगा ने जनसुनवाई में आवेदन प्रस्तुत कर स्वयं के घर में विद्युत कनेक्शन लगाए जाने की मांग की है जिस पर विद्युत विभाग को समस्या का समाधान करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। इसी प्रकार आवेदक श्री दयाशंकर बछलहा निवासी वार्ड नं. 7 एम.पी.ई.बी. के पीछे रहली मोहल्ला निवासी ने आवेदन प्रस्तुत कर विद्युल लाइन शिफ्ट कराने की मांग की है उन्होंने आवेदन में उल्लेख किया है कि मकान के ऊपर मेन लाइन तार निकला है जिससे समस्याएं आती रहती है जिसे लाइन शिफ्ट कराने की मांग की है जिस पर कलेक्टर ने विद्युत अधिकारी को समस्या का निराकरण कराने के निर्देश दिए।

जनसुनवाई में प्राप्त सभी आवेदनों पर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने परीक्षण कर संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। नागरिकों ने उम्मीद जताई कि समस्याओं का शीघ्र समाधान कर उन्हें राहत प्रदान की जाएगी।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..