डिंडौरी न्यूज। माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश द्वारा वर्ष 2026 में आयोजित होने वाली हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी मुख्य परीक्षा के परीक्षा कार्यक्रम में आंशिक संशोधन किया गया है। इस संबंध में मण्डल द्वारा समस्त शासकीय एवं मान्यता प्राप्त अशासकीय हाईस्कूल, हायर सेकेंडरी विद्यालयों एवं डी.पी.एस.ई. प्रशिक्षण संस्थानों को निर्देश जारी किए गए हैं।
मण्डल द्वारा स्पष्ट किया गया है कि विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा (डी.पी.एस.ई.) परीक्षा 2026 का कार्यक्रम पूर्ववत् रहेगा, जबकि हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी परीक्षा 2026 के कुछ विषयों की तिथियों में परिवर्तन किया गया है।



संशोधित कार्यक्रम के अनुसार हाईस्कूल परीक्षा में हिन्दी (उर्दू/मराठी हिन्दी सहित) विषय, जो पूर्व में 11 फरवरी 2026 को प्रस्तावित था, अब 6 मार्च 2026 (शुक्रवार) को आयोजित किया जाएगा। वहीं हायर सेकेंडरी परीक्षा की तिथियों में भी आंशिक संशोधन करते हुए परीक्षाएँ 6 मार्च 2026 (शुक्रवार) एवं 7 मार्च 2026 (शनिवार) को आयोजित की जाएंगी।
मण्डल ने विद्यालयों को निर्देशित किया है कि संशोधित परीक्षा कार्यक्रम को शाला के बाहर नोटिस बोर्ड पर ऐसे स्थान पर चस्पा किया जाए, जहां परीक्षार्थी एवं अभिभावक आसानी से देख सकें। साथ ही कक्षा अध्यापक यह सुनिश्चित करें कि परीक्षार्थियों को उनके विषय, प्रश्न पत्र, तिथि, दिवस एवं समय की पूरी जानकारी समय पर उपलब्ध हो।
मण्डल द्वारा संचालित समस्त परीक्षाएँ प्रातः 9.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक आयोजित होंगी। यह भी स्पष्ट किया गया है कि नियमित, स्वाध्यायी तथा दृष्टिहीन एवं मूकबधिर (दिव्यांग) परीक्षार्थियों की परीक्षाएँ एक ही तिथि, दिवस एवं समय पर समान रूप से सम्पन्न होंगी।
परीक्षा कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी मण्डल की आधिकारिक वेबसाइट www.mpbse.nic.inपर भी उपलब्ध है।








