डिंडौरी/शहपुरा। जैविक खेती को लेकर डिंडौरी जिले में हो रहे उल्लेखनीय कार्यों को देखने के लिए नवागत डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्रियांशी जैन, कृषि उपसंचालक सुश्री अभिलाषा चौरसिया एवं ग्राम विस्तार अधिकारी श्रीपाल पाटीदार ने नर्मदांचल गौ सेवा समिति, ढोंढ़ा स्थित जैविक फार्म हाउस का अवलोकन किया। इस दौरान जैविक कृषि विशेषज्ञ बिहारी लाल साहू ने फार्म में अपनाए जा रहे जैविक कृषि मॉडल की विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की।
जैविक विशेषज्ञ बिहारी लाल साहू ने बताया कि जैविक उत्पाद ना केवल इंसानी स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होते हैं बल्कि मिट्टी की सेहत बनाए रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
उन्होंने अधिकारियों को केंचुआ खाद, वर्मिवाश, अग्नि अस्त्र, जीवामृत, बीजोपचार सहित जैविक कारकों की प्रक्रिया का लाइव डेमो दिखाया।
फार्म हाउस में इन दिनों तैयार की जा रही फसलों में केला, पपीता, अदरक, करेला, सेमी, मूली, टमाटर, गोभी, बैंगन, आलू, मटर, प्याज, लहसुन, लाल भाजी, मेथी भाजी सहित कई सब्जियों का जैविक उत्पादन देखा गया। अधिकारियों ने उत्पादन की गुणवत्ता, पद्धति और प्रबंधन की सराहना की।
गौरतलब है कि विशेषज्ञ बिहारी लाल साहू पिछले 10 वर्षों से जैविक खेती कर रहे हैं। वे स्वयं खेती करने के साथ-साथ ग्रामीण किसानों सहित महाविद्यालय, विद्यालय, सरकारी विभाग एवं विभिन्न संस्थानों के माध्यम से जैविक कृषि प्रशिक्षण देकर किसानों को प्रेरित कर रहे हैं। उनके फार्म हाउस को जिले में ऑर्गेनिक फार्मिंग का मॉडल भी माना जाता है।
कार्यक्रम में कृषि उपसंचालक सुश्री अभिलाषा चौरसिया, डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्रियांशी जैन, ग्राम विस्तार अधिकारी श्रीपाल पाटीदार, आयुष और प्रगति साहू उपस्थित रहे।









