होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

Dindori News: मानिकपुर में लोक कल्याणकारी एवं स्वास्थ्य शिविर का भव्य आयोजन

akvlive.in

Published

– हितग्राहियों के चेहरों पर आई मुस्कान

डिंडौरी न्यूज। मध्यप्रदेश शासन के मुख्यमंत्री के निर्देशन में संचालित “प्रशासन गांव की ओर” अभियान के अंतर्गत विकासखंड शहपुरा की ग्राम पंचायत मानिकपुर में लोक कल्याणकारी एवं स्वास्थ्य शिविर का भव्य आयोजन किया गया। यह शिविर कलेक्टर श्रीमति अंजू पवन भदौरिया के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ, जिसका मुख्य उद्देश्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुँचाना रहा।

शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में शहपुरा विधायक ओम प्रकाश धुर्वे, जनपद अध्यक्ष शहपुरा श्रीमती प्रियंका आर्मो, ग्राम पंचायत मानिकपुर की सरपंच श्रीमती गीता मरावी, मानिकपुर मंडल अध्यक्ष हिरेंद्र सिंह मरावी, संतोष साहू अर्जुन झारिया, ज्ञानदीप त्रिपाठी, सुरेन्द्र मार्को, सरोज परस्ते, राजेन्द्र तिवारी, मनोहर लाल साहू, घनश्याम कछवाहा सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम कन्या पूजन के साथ किया गया। तत्पश्चात भारत माता के तैलचित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ हुआ। इसके उपरांत ग्राम मानिकपुर में मध्यप्रदेश शासन द्वारा स्वीकृत 33 केवी विद्युत सब-स्टेशन का भूमि पूजन किया गया, जिसकी शुरुआत विधायक श्री ओम प्रकाश धुर्वे द्वारा फीता काटकर की गई।

विधायक श्री ओम प्रकाश धुर्वे ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा जिले की नदियों एवं नालों के किनारे किसानों को विद्युत कनेक्शन के साथ-साथ सौर ऊर्जा आधारित सिंचाई सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। कसा नदी, सकुन नदी, सिलगी नदी एवं नर्मदा नदी के दोनों किनारों पर किसानों को सौर ऊर्जा पंप प्रदान किए जा रहे हैं, जिससे कृषि उत्पादन में वृद्धि होगी और किसानों की आय भी बढ़ेगी।

शिविर के दौरान ग्रामीणों द्वारा पेयजल, सड़क, विद्युत, पेंशन एवं स्कूल भवन से संबंधित मांगें प्रस्तुत की गईं, जिनका संज्ञान लेते हुए कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने संबंधित अधिकारियों को 15 दिवस के भीतर निराकरण करने के निर्देश दिए।

जिला प्रशासन की ओर से अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पंकज जैन, एसडीएम शहपुरा ऐश्वर्य वर्मा, सहायक आयुक्त राजेन्द्र कुमार जाटव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मनोज पांडे, डॉ. संतोष परस्ते, महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्याम सिंगौर, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमति सुमन परस्ते, डीपीसी श्रीमती श्वेता अग्रवाल, जिला पशु चिकित्सा अधिकारी एच.पी. शुक्ला सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

शहपुरा मानिकपुर में आयोजित यह लोक कल्याण एवं स्वास्थ्य शिविर समावेशी एवं संवेदनशील प्रशासन की मिसाल बना। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा मौके पर ही सेवाएं प्रदान की गईं, जिससे आम नागरिकों की समस्याओं का त्वरित निराकरण संभव हो सका।

विधायक श्री ओम प्रकाश धुर्वे ने कहा कि इस प्रकार के शिविर शासन की योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुँचाने का प्रभावी माध्यम हैं। इससे न केवल समस्याओं का समाधान होता है, बल्कि कृषि, दुग्ध उत्पादन, लघु एवं कुटीर उद्योगों के माध्यम से युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर भी प्राप्त होते हैं। उन्होंने कोदो-कुटकी जैसे मोटे अनाजों, जैविक खेती एवं स्थानीय संसाधनों के संरक्षण पर भी विशेष जोर दिया।

लोक कल्याण शिविर में कुल 1830 नागरिक विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभान्वित हुए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 465 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें एक्स-रे, शुगर, बीपी, सिकल सेल, मोतियाबिंद जांच, रक्त एवं मूत्र जांच शामिल रही। गर्भवती महिलाओं का परीक्षण कर आवश्यक परामर्श दिया गया तथा चश्मों एवं आवश्यक दवाइयों का वितरण किया गया।

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। लाड़ली लक्ष्मी योजना, मातृ वंदना योजना, संबल योजना 2.0, आयुष्मान कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन, स्व-सहायता समूहों को सीसीएल स्वीकृति, पोषण आहार किट वितरण एवं बाल आशीर्वाद योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को लाभ प्रदान किया गया। शिविर में स्थानीय व्यंजनों का प्रदर्शन भी आकर्षण का केंद्र रहा।

कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रीय स्तर के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही दसवीं एवं बारहवीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों, पशुपालकों को क्रेडिट कार्ड, नल-जल योजना के उत्कृष्ट क्रियान्वयनकर्ताओं, लाड़ली बहनों, वन अधिकार पट्टाधारकों, पेंशन हितग्राहियों, वन समितियों एवं विभिन्न विभागों के लाभार्थियों को अनुदान एवं स्वीकृति पत्र वितरित किए गए।

कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने अपने संदेश में कहा कि जिले में बड़ी संख्या में जनजातीय परिवार निवास करते हैं, इसलिए शासन की योजनाओं को गांव-गांव तक पहुँचाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी उद्देश्य से प्रत्येक शनिवार को लोक कल्याण शिविर, स्वास्थ्य शिविर एवं रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने शिविर में लगाए गए सभी स्टालों का निरीक्षण कर हितग्राहियों से संवाद किया तथा ग्रामीणों से अधिक से अधिक संख्या में योजनाओं का लाभ लेकर आत्मनिर्भर बनने की अपील की।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

संबंधित ख़बरें