होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

चन्द्रविजय महाविद्यालय में पीएम-ऊषा योजना अंतर्गत गोंडी पेंटिंग कार्यशाला का शुभारंभ

akvlive.in

Published

डिंडौरी न्यूज। चन्द्रविजय महाविद्यालय में ‘प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान’ योजना के अंतर्गत कंपोनेंट-3 के तहत ‘इंडियन आर्ट एंड कल्चरः गोंडी पेंटिंग’ विषय पर 15 दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संतोष धुर्वे ने की।

      इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. संतोष धुर्वे ने अपने संबोधन में गोंडी पेंटिंग को भारतीय जनजातीय कला की अमूल्य धरोहर बताते हुए इसके संरक्षण एवं संवर्धन की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाएं विद्यार्थियों की रचनात्मक क्षमता को विकसित करने के साथ-साथ उन्हें अपनी सांस्कृतिक विरासत से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।

       सेडमैप समन्वयक श्री एस.के. शर्मा ने विद्यार्थियों को कार्यशाला की विस्तृत कार्ययोजना की जानकारी दी। वहीं पीएम-ऊषा योजना के सह-समन्वयक डॉ. रवि सिंह ने बताया कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों का कौशल संवर्धन करना है, जिससे वे गोंडी कला की शैलियों, प्रतीकों एवं तकनीकों को सीखकर आत्मनिर्भर बन सकें तथा कला के माध्यम से आर्थिक विकास की दिशा में आगे बढ़ सकें।

कार्यक्रम में विधा प्रभारी डॉ. अनीता मेश्राम, सुश्री पूजा धुर्वे, श्री दानियल प्रसाद, योगेश वालरे सहित महाविद्यालय के शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में डॉ. अनीता मेश्राम द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..