– एसडीएम शहपुरा श्री ऐश्वर्य वर्मा का ग्राम भीमडोंगरी में औचक निरीक्षण
डिंडौरी न्यूज । ग्राम भीमडोंगरी स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय एवं आंगनवाड़ी केंद्र में अनियमितताओं की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए आज एसडीएम शहपुरा ऐश्वर्य वर्मा द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। यह निरीक्षण ग्रामवासियों द्वारा पूर्व में की गई शिकायत के आधार पर किया गया, जिसमें विद्यालय में पदस्थ शिक्षिका श्रीमती सरिता परस्ते के नियमित रूप से अनुपस्थित रहने तथा विद्यार्थियों के साथ अभद्र व्यवहार किए जाने के आरोप लगाए गए थे।

औचक निरीक्षण के दौरान संबंधित शिक्षिका श्रीमती सरिता परस्ते विद्यालय में अनुपस्थित पाई गईं। निरीक्षण के समय एसडीएम शहपुरा ने विद्यालय में उपस्थित विद्यार्थियों, अन्य शिक्षकों एवं आंगनवाड़ी सहायिका से बातचीत कर शैक्षणिक गतिविधियों, बच्चों की उपस्थिति, मध्यान्ह भोजन, पोषण आहार वितरण तथा विद्यालय एवं आंगनवाड़ी केंद्र की समग्र व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
एसडीएम श्री वर्मा ने मौके पर ही स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि शिक्षा एवं बाल विकास से जुड़े संस्थानों में लापरवाही किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है। बच्चों के साथ संवेदनशील, सम्मानजनक एवं जिम्मेदार व्यवहार सुनिश्चित किया जाना सभी कर्मचारियों का दायित्व है। उन्होंने विद्यालय एवं आंगनवाड़ी केंद्र में नियमित उपस्थिति, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तथा पोषण संबंधी गतिविधियों के सुचारु संचालन पर विशेष जोर दिया। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाई गई शिक्षिका के विरुद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही किए जाने हेतु संबंधित विभाग को निर्देशित किया गया। साथ ही भविष्य में ऐसी शिकायतों की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए सतत निगरानी एवं जवाबदेही सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।








